Defence PSU Stock कराएगा ताबड़तोड़ मुनाफा, तुरंत खरीदें; 6 महीने में 130% की जबरदस्त रिटर्न
Defence PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है. इसके एग्जीक्यूशन से आने वाले समय में मार्जिन्स को सपोर्ट मिलेगा. बीते 6 महीने में यह शेयर पैसा डबल से ज्यादा कर चुका है.
Defence PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में आज (16 सितंबर) शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. इस उतार-चढ़ाव के बीच कई स्टॉक्स निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म एंटिंक ने एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है. इसके एग्जीक्यूशन से आने वाले समय में मार्जिन्स को सपोर्ट मिलेगा. बीते 6 महीने में यह शेयर पैसा डबल से ज्यादा कर चुका है.
Garden Reach: ₹2,092 दिया टारगेट
एंटिक ब्रोकिंग ने गॉर्डन रीच पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,092 रुपये दिया है. 13 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1,780 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 18 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 130 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. जबकि एक साल का रिटर्न 110 फीसदी से ज्यादा है. 2024 में अब तक शेयर 100 फीसदी उछल चुका है.
Garden Reach पर ब्रोकरेज की कमेंट्री
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अगले 2-3 साल में ऑर्डर बुक के समय से एग्जीक्यूशन से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) के मार्जिन्स को सपोर्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट से स्ट्रैटजी समझने के लिए मुलाकात की. कंपनी की व्यापक प्रोडक्ट रेंज में वारशिप से लेकर वेपन्स शामिल हैं, जिनमें नौसेना के युद्धपोत और वाणिज्यिक जहाज, विभिन्न डेक मशीनरी, समुद्री डीजल इंजन, नेवल सरफेस गन्स और बेली-टाइम के पोर्टल स्टील ब्रिज शामिल हैं.
इसमें एक साथ 20 शिप्स बनाने की क्षमता है (प्री-लॉन्च फेज में चार बड़े शिप्स और पांच छोटे शिप्स और पोस्ट लॉन्च फेज में चार बड़े शिप्स, सात छोटे शिप्स). कंपनी की ऑर्डर बुक 25,230 करोड़ रुपये की है, जिसमें अगले 2-3 साल में प्रमुख प्रोजेक्ट्स का एग्जीक्यूशन किया जाना है.
ब्रोकरेज का कहना है, GRSE को आगामी वर्षों में नेक्स्ट जेनरेशन 5 सर्वे वेजल्स, दो मल्टीपपर्स वेजल्स, 21 वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट, 6 NOPVs, 22 IBs और 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट के लिए टेंडर मिलने की उम्मीद है. नॉन-डिफेंस फ्रंट पर, शिप बिल्डिंग और ग्रीन एनर्जी प्लेटफॉर्म जैसे इलेक्ट्रिक फेरी, ग्रीन टग्स पर फोकस किया गया है, जिनमें ग्रोथ के अच्छे अवसर हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)