Defence PSU Stocks to buy: शेयर बाजार से 2-3 महीने में अच्‍छा मुनाफा बनाना चाहते हैं, तो टेक्निकल चार्ट पर कई क्‍वॉलिटी शेयर बेहतर नजर आ रहे हैं. ICIC डायरेक्‍ट रिसर्च ने डिफेंस सेक्‍टर के PSU स्‍टॉक हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (Hindustan Aeronautics) में खरीदारी की सलाह दी है. टेक्निकल चार्ट पर यह डिफेंस शेयर 11 हफ्ते के कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट कर रहा है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के नजरिए से स्‍टॉक पर सलाह दी है. बीते सालों में डिफेंस स्‍टॉक आउटपरफॉर्म कर चुके हैं और आगे भी इन शेयरों का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. शुक्रवार (8 सितंबर) को शेयर ने 52 हफ्ते के नया हाई बनाया. 

Hindustan Aeronautics: नोट करें टारगेट, स्‍टॉपलॉस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICIC डायरेक्‍ट  ने हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स 4,500 का टारगेट दिया है. तीन महीने का नजरिया रखना है. 3,695 का स्‍टॉपलॉस लगाकर चलना है. बाइंग रेंज 3900-3980 है. आज के कारोबार में शुरुआती सेशन में शेयर 4,139 पर 52 वीक हाई बनाया. शेयर में करीब 2.5 फीसदी का उछाल देखा गया. स्‍टॉक अपने 52 वीक के लो (2,242) से करीब  80 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. 

HAL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय  

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि डिफेंस शेयर बीते एक साल में आउटपरफॉर्मिंग रहे हैं और कई डिफेंस PSUs में अभी भी स्‍ट्रक्‍चरल अपट्रेंड बना हुआ है. हिंदुस्‍तान एयरोनॉ‍टिक्‍स में प्राइमरी अपट्रेंड में बीते 11 हफ्ते के दौरान कंसॉलिडेशन देखने को मिला है. शेयर में जिस तरह का प्राइस एक्‍शन है, वो फेवरेबल रिस्‍क-रिवार्ड सेटअप के साथ एंट्री करने का मौका बना रहा है.

शेयर प्राइस में मजबूत रैली और थोड़ा-बहुत करेक्‍शन देखने को मिला है. यह एक्‍सटेंडेड अपट्रेंड का हालमार्क है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर प्राइस कंसॉलिडेशन के 11 हफ्ते से ब्रेकआउट करेगा और अगले कुछ महीने में यह 4500 को टच कर सकता है.  

हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) एक भारतीय पब्लिक सेक्‍टर एयरोस्‍पेस और डिफेंस कंपनी है. बेंगलुरु इसका हेडक्‍वार्टर है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर ने एक हफ्ते में 3.3%, एक महीने में 8.35 फीसदी, 6 महीने में करीब 43 फीसदी, इस साल अब करीब 61 फीसदी और एक साल में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दिया है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश/ट्रेडिंग की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें