इस Defence PSU Stock के निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड का फायदा, शेयर पर रखें नजर
Defence PSU Stock Bharat Dynamics Interim Dividend Ex Date: सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics का स्टॉक फोकस में है. कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी आज एक्सडेट है.
Defence PSU Stock Bharat Dynamics Interim Dividend Ex Date: बाजार में निवेश करने वाले लोगों को कई तरह से पैसा कमाने का मौका मिलता है. निवेशक बाजार में लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक में पैसा लगाकर रिटर्न के तौर पर पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा बाजार में ही लिस्टेड कंपनियां ज्यादा मुनाफा होने पर डिविडेंड (Dividend) का ऐलान करती हैं. इसी सिलसिले सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics का स्टॉक फोकस में है. कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसकी आज एक्सडेट है. हालांकि 2 अप्रैल के ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक कमजोर खुला है. बाजार ने भी कमजोरी के साथ शुरुआत की है और शुरुआती सेशन में स्टॉक में करीब 2 फीसदी की गिरावट है.
अंतरिम डिविडेंड का एक्सडेट आज
कंपनी ने 21 मार्च 2024 को अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया था. इस अंतरिम डिविडेंड की आज एक्स डेट (Ex date) है. आज के दिन तक कंपनी की बैलेंसशीट पर जिन निवेशकों का नाम होगा, सिर्फ उन्हें ही इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
कंपनी ने 8.85 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. जिन निवेशकों के पास भारत डायनैमिक्स लिमिटेड के शेयर हैं, उन्हें इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. निवेशकों को हर शेयर पर 8.85 रुपए का मुनाफा कंपनी देने वाली है.
कंपनी ने जारी किया बिजनेस अपडेट
इसके अलावा कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान वित्त वर्ष 2024 के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया था. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान बताया कि FY24 में टर्नओवर 5.6% घटकर 2350 करोड़ रुपए (YoY) रह गई है. मौजूदा समय में वैश्विक हालत के चलते टर्नओवर पर असर देखने को मिला है. कंपनी ने आगे कहा कि यूरोप, मिडिल ईस्ट की स्थिति के चलते सप्लाई चेन पर असर देखने को मिला है. 1 अप्रैल 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 19468 करोड़ रुपए है.