Multibagger Stock, 2700% रिटर्न: इस डिफेंस कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में हलचल
Zen Tech Share Price: कंपनी ने मंगलवार को एक रेगुलेटरी ऑर्डर में बताया कि उसे रक्षा मंत्रालय से 46 करोड़ का Annual Maintenance Contract (AMC), 18% GST के साथ मिला है. ये अगले 5 सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
Multibagger Stock Zen Tech Share Price: शेयर बाजार की सुस्ती को छोड़ दें तो पिछले कुछ महीनों में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में सुस्ती ही रही है, लेकिन ऑर्डर और प्रोजेक्ट्स के चलते लगातार स्टॉक स्पीसिफिक एक्शन दिख रहा है. ऐसी ही एक डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है, जिसे रक्षा मंत्रालय से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसके चलते आज इसपर फोकस है.
रक्षा मंत्रालय ने दिया 46 करोड़ का ऑर्डर
रक्षा मंत्रालय ने ड्रोन बनाने वाली कंपनी Zen Technologies को 46 करोड़ का ऑर्डर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को एक रेगुलेटरी ऑर्डर में बताया कि उसे रक्षा मंत्रालय से 46 करोड़ का Annual Maintenance Contract (AMC), 18% GST के साथ मिला है. ये अगले 5 सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें कंपनी की ओर से बनाए गए सिमुलेटर्स के मेंटेनेंस के लिए खर्च होगा.
कंपनी ने कहा कि "यह AMC रक्षा मंत्रालय के साथ Zen की चल रही साझेदारी को मजबूत करता है और कंपनी के अत्याधुनिक रक्षा समाधानों में मंत्रालय के विश्वास को दिखाता है. यह समझौता एडवांस्ड सिम्युलेटर टेक्नीक के माध्यम से भारत के रक्षा बलों की ऑपरेशन संबंधी जरूरतों को पूरा करने की ज़ेन की क्षमता को हाइलाइट करता है."
Zen Technologies Share Price
इस खबर के बाद सुबह Zen Tech के शेयरों में आधे प्रतिशत की तेजी दर्ज हो रही थी. हालांकि, दिन में शेयर 1708 रुपये के आसपास गिरावट पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन अगर शेयर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां अच्छी परफॉर्मेंस रही है. पिछले 2-3 महीनों में शेयर में थोड़ा कंसॉलिडेशन दिखा था, लेकिन पिछले 6 महीनों में इसने 80% तक का रिटर्न दिया है. वहीं इस साल अभी तक (YTD) ये 116% चढ़ चुका है. 1 साल में स्टॉक 127% का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले 5 सालों में इसने करीब 2700% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
बता दें कि हैदराबाद स्थित Zen Technolgies Ltd. प्राइवेट डिफेंस कंपनी है, जोकि ज्यादातर मिलिट्री ट्रेनिंग, एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन, लैंड-बेस्ड मिलिट्री ट्रेनिंग सिमुलेटर्स, ड्राइविंग सिमुलेटर्स, लाइव रेंज इक्विपमेंट वगैरह बनाती है. कंपनी के रिसर्च एंड फैसिलिटी को सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री से मान्यता मिली हुई है.