केमिकल स्टॉक्स में इस समय हलचल तेज हो गई है. दरअसल चीन में कॉस्टिक सोडा का भाव लगातार बढ़ रहा है. बीते 10 दिनों में कॉस्टिक सोड का भाव 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है. वहीं, एक महीने में यह 17 फीसदी और अगस्त से 20 फीसदी बढ़ चुका है. इसका असर उन केमिकल स्टॉक्स पर दिख रहा है जिनका रेवेन्यू कॉस्टिक सोडा से आ रहा है. DCW Ltd एक ऐसी ही कंपनी है. यह शेयर 15 फीसदी के उछाल के साथ 60 रुपए (DCW Ltd Share Price) पर बंद हुआ.

कस्टम डिपार्टमेंट ने सभी नोटिस ड्रॉप किया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DCW Ltd के आज एक और गुड न्यूज आई. तूतीकोरिन कस्टम डिपार्टमेंट ने कंपनी के खिलाफ भेजे गए सभी नोटिस को ड्रॉप कर दिया है. यह नोटिस निर्यात से संबंधित था जो जून 2013 से जून 2022 के बीच कारोबार से संबंधित था. चीन में कॉस्टिक सोडा की बढ़ती कीमत के कारण यह शेयर 2 दिनों में 20 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 50 रुपए का शेयर 60 रुपए पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान यह शेयर 62.50 रुपए पर पहुंचा जो 52 वीक का नया हाई है.

66 रुपए तक दिख सकता है भाव

जी बिजनेस पर बात करते हुए एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक में अच्छा मोमेंटम बना हुआ है. अगर इसने 60 रुपए का स्तर पार कर लिया तो पोजिशनल आधार पर 65-66 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है. वर्तमान स्तर से यह 10 फीसदी का एडिशनल उछाल है.

चीन में कीमत बढ़ने से भारतीय कंपनियों को लाभ

ऐनालिस्ट ने कहा कि जिस तरह चीन में कॉस्टिक सोड का भाव बढ़ रहा है उसके कारण भारतीय केमिकल कंपनियों को आने वाले दिनों में लाभ की उम्मीद है. खासकर जिन कंपनियों के रेवेन्यू में कॉस्टिक सोडा बिजनेस का ज्यादा योगदान है. गुजरात अल्कलीज का 36 फीसदी रेवेन्यू कॉस्टिक सोडा से आता है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी चढ़ा.

DCW का 27% रेवेन्यू कॉस्टिक सोडा से आता है

DCW का 27 फीसदी रेवेन्यू कॉस्टिक सोडा से आता है और यह शेयर 15 फीसदी चढ़ा. DCM श्रीराम का 12 फीसदी रेवेन्यू आता है और यह साढ़े तीन फीसदी चढ़ा. केमप्लास्ट सनमर का 10 फीसदी रेवेन्यू और ग्रासिम इंडस्ट्रीज का 8.5 फीसदी रेवेन्यू कॉस्टिस सोडा से आता है. इन शेयरों में भी अच्छी तेजी रही.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें