Top Stocks to Buy: सीमेंट सेक्टर का ये शेयर दिलाएगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय - चेक करें TGT
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि सीमेंट की डिमांड मजबूत रहने वाली है. क्योंकि सरकार का फोकस इंफ्रा पर है. साथ ही साथ हाउसिंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार 5वें दिन मजबूती दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने नए शिखर को छुआ. ऐसे में बाजार आप भी मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की सलाह आपके काम आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने सीमेंट सेक्टर से डालमिया भारत (Dalmia Bharat) पर खरीदारी की राय दी है. शेयर आज आधे परसेंट की मजबूती के साथ 1752 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
मौजूदा स्तर से और चढ़ेगा शेयर
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक डालमिया भारत का शेयर आने वाले दिनों में 2000 रुपए का स्तर छू सकता है. मैनेजमेंट को भरोसा है कि कंपनी की क्षमता FY24 तक 49 MTPA पर पहुंच जाएगी. FY27 के लिए भी टारगेट बढ़ाया है. इसे बढ़ाकर 70-75 MTPA कर दिया है. पहले FY25 के लिए 60 MTPA क्षमता का लक्ष्य था.
मजबूत रहेगा सीमेंट की मांग
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि सीमेंट की डिमांड मजबूत रहने वाली है. क्योंकि सरकार का फोकस इंफ्रा पर है. साथ ही साथ हाउसिंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है. डालमिया भारत का लक्ष्य डेढ़ गुना इंडस्ट्री वॉल्यूम का है.
6 महीने में 27 फीसदी चढ़ा स्टॉक
डालमिया ग्रुप की कंपनी (Dalmia Group Companies) ने शेयरहोल्डर्स को बीते 6 महीने में 27 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. केवल एक महीने में शेयर करीब 10 फीसदी तक चढ़ चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 28 नवंबर को बाजा बंद होने के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 32,963.64 करोड़ रुपए रहा. बता दें कि शेयर का 52 हफ्तों का हाई 2102 रुपए है, जो इसी साल 21 जनवरी को बना था.