Dabur Q2 Updates: एफएमसीजी दिग्गज Dabur ने सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है. इसके बाद ज्यादातर ब्रोकरेज इस स्टॉक को डाउनग्रेड किया है. Q2 में कंसोलिडेटेड इनकम में मिड सिंगल डिजिट की गिरावट का अनुमान है. EBITDA यानी आपरेटिंग प्रॉफिट में 15% की गिरावट देखी जा सकती है. सेल्स में गिरावट के कारण प्रॉफिट पर दबाव दिख सकता है. इसके कारण आज इस शेयर पर फोकस कर सकते हैं. 1 अक्टूबर को यह शेयर 619 रुपए पर बंद हुआ था.

बारिश, बाढ़ से घरेलू खपत प्रभावित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजनेस अपडेट में बताया गया कि भारी बारिश, बाढ़ से घरेलू खपत प्रभावित हुआ है. दूसरी तिमाही में कंज्यूमर ऑफटेक प्रभावित हुआ है. खासकर बेवरेज कैटिगरी कारोबार बारिश, बाढ़ से प्रभावित हुआ है. हालांकि, बादशाह मसाला कारोबार का अच्छा प्रदर्शन जारी है. ओवरसीज बिजनेस की बात करें तो कांस्टेंट करेंसी आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ दिख सकता है.

Dabur Share Price Target

Q2 बिजनेस अपडेट्स के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट Goldman Sachs ने न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस को 630 रुपए से घटाकर 580 रुपए कर दिया है.  मैक्वॉयरी ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ में टारगेट 590 रुपए से घटाकर 560 रुपए  कर दिया है. Citi  ने सेल की रेटिंग बरकरार रखा है और टारगेट को 600 रुपए से घटाकर 570 रुपए कर दिया है. मार्गन स्टैनली ने इक्वलवेट रेटिंग के साथ में 572 रुपए का टारगेट दिया है.

Dabur Share Price History

डाबर देश की लीडिंग FMCG कंपनी है. 140 साल पुरानी कंपनी आयुर्वेदिक एंड नैचुरल हेल्थ केयर कंपनी के तौर पर बड़ा नाम है. यह शेयर 619 रुपए पर है. 17 सितंबर को शेयर ने 672 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. स्टॉक ने 52 वीक्स लो 16 अप्रैल को 489 रुपए का बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 6 फीसदी, दो हफ्ते में 7 फीसदी और एक महीने में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)