Cyient DLM IPO में निवेशकों पर हुई पैसों की बारिश! एक ही दिन में हर लॉट पर कमा लिए 8 हजार 792 रुपए
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन (10 जुलाई) को Cyient DLM का स्टॉक लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 52% की प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 265 रुपए था. यानी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को हर शेयर पर 157.05 रुपए का धमाकेदार मुनाफा हुआ.
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन (10 जुलाई) को Cyient DLM का स्टॉक लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 52% की प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 265 रुपए था. यानी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को हर शेयर पर 157.05 रुपए का धमाकेदार मुनाफा हुआ. इससे पहले Cyient DLM IPO को निवेशकों को हाथोंहाथ लिया था, जोकि अंतिम दिन 71.35 गुना भर बंद हुआ था.
1 लॉट पर हुआ ₹8792 का तगड़ा फायदा
एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक Cyient DLM का शेयर BSE पर रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. लिस्टिंग के बाद भी शेयर 5.25 फीसदी चढ़ा. इससे निवेशकों को इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 59.26 फीसदी में बंपर मुनाफा हुआ. अब इसे लॉट के लिहाज से समझें तो प्रति लॉट पर करीब 8792 रुपए का प्रॉफिट हुआ. क्योंकि एक लॉट में 56 शेयर शामिल था. 265 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले शेयर 422 रुपए पर बंद हुआ है. यानी प्रति शेयर 157 रुपए का प्रॉफिट हुआ. इसके 1 लॉट में मिले 56 शेयरों से गुणा कर दें.
Cyient DLM Listing Day Profit
इश्यू प्राइस: 265 रुपए
BSE पर लिस्टिंग: 401 रुपए
क्लोजिंग प्राइस: 422.05 रुपए
लॉट साइज: 56 शेयर
लिस्टिंग डे प्रॉफिट: 8792 रुपए प्रति लॉट
लॉन्ग टर्म निवेशक Cyient DLM में क्या करें?
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Cyient DLM की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद लॉन्ग टर्म के निवेशक HOLD करें. जबकि शॉर्ट टर्म के लिए निवेशकों को 400 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की सलाह है.
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
Cyient DLM IPO 27 जून से 30 जून तक खुला रहा. कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 250 रुपए से 265 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया था. IPO के एक लॉट में 56 शेयर मिले. पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए न्यूनतम निवेश की रकम ₹14,840 तय की गई थी. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाना अनिवार्य था. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाने की सीमा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:02 PM IST