Crorepati Stock: दिग्गज आईटी कंपनी Wipro Ltd के शेयर मंगलवार (3 दिसंबर) को चर्चा में रहे. कंपनी ने Bonus Share की घोषणा की थी, जिसका आज एक्स डेट था. इसके चलते शेयर फोकस में रहा. पिछले सत्र में 584 रुपये के भाव पर बंद हुआ शेयर आज बोनस एडजस्टमेंट के बाद 298 रुपये के भाव के आसपास ट्रेड कर रहा था. 2 दिसंबर तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहे होंगे, उन्हें हर शेयर पर 1 शेयर फ्री मिलेगा, कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था.

Wipro Stock Wealth Creation

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IT Stock वेल्थ बनाने वाले कुछ शेयरों में शामिल है. कंपनी अकसर अपने निवेशकों को डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का फायदा देती रहती है. इस लिहाज से अगर किसी निवेशक ने दशकों तक इसके शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में रखा होगा, तो अब तक हजारों करोड़ का मालिक होगा. 

1980 में विप्रो के शेयर का भाव 100 रुपए था. उस वक्त किसी ने कंपनी के 100 शेयर खरीदे होंगे तो वो आज 3000 करोड़ रुपए का मालिक होतो. यह कैलकुलेशन इन अनुमान पर है कि इस अवधि के दौरान न शेयर बेचे गए और न खरीदे गए. बस 1980 में ही 100 शेयर 10,000 रुपए में खरीदे गए थे. तो इस लिहाज से कंपनी ने बीते 44 सालों में कई बार बोनस शेयर और स्टॉक स्पिल्ट किया है, जिसके चलते कैलकुलेशन के आधार पर 1980 के वो 100 शेयर आज दिसंबर 2025 में 5.12 करोड़ शेयर बन चुके हैं. इस लिहाज से इन शेयरों की कीमत 3,000 करोड़ हो गई होती.

कैलकुलेशन

2 दिसंबर, 2024 (सोमवार) को बाजार बंद होने पर विप्रो के एक शेयर का भाव (Wipro Share price) करीब 584 रुपए था.

कुल शेयर का भाव 584 रुपए × 5,12,00,000 शेयर = 29,90,08,00,000 रुपए. 

1980 में 10 हजार रुपए लगाने की 2021 में कुल वैल्यू 2,990 करोड़ रुपए होगी.

साल कब क्या हुआ? कितने शेयर?
1980 100 रुपए (निवेश शुरू) 100
1981 1:1 बोनस 200
1985 1:1 बोनस 400
1986 1:10 शेयर विभाजन 4,000
1987 1:1 बोनस 8,000
1989 1:1 बोनस 16,000
1992 1:1 बोनस 32,000
1995 1:1 बोनस 64,000
1997 2:1 बोनस 1.92 लाख
1999 1:5 शेयर विभाजन 9.6 लाख
2004 2:1 बोनस 28.8 लाख
2005 1:1 बोनस 57.6 लाख
2010 2:3 बोनस 96 लाख
2017 1:1 बोनस 1.92 करोड़
2019 1:3 बोनस 2.56 करोड़
2024 1:1 बोनस 5.12 करोड़