मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की सटीक सलाह, इन 2 शेयरों पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stock of The Day: शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार के उतार-चढ़ाव में नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
Anil Singhvi Stock of The Day: शेयर बाजार में सोमवार को मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. बाजार के उतार-चढ़ाव में नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. मार्केट गुरु Anil Singhvi ने आज 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. दोनों शेयरों में खरीदारी के लिए दमदार नतीजों का ट्रिगर है. उन्होंने शेयरों से जुड़े पॉजिटिव ट्रिगर्स समेत टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
कैश स्टॉक कराएगा कमाई!
अनिल सिंघवी ने CreditAccess Grameen के नतीजों को शानदार बताया है. उन्होंने कहा कि सभी पैरामीटर पर नतीजे दमदार हैं. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय है. इसे 1300 रुपए के स्टॉपलॉस पर खरीदें. शेयर पर 1340, 1355, 1375 और 1395 रुपए का टारगेट है. शेयर शुक्रवार को 1313.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
शेयर इंट्राडे में चढ़ेगा 4-5%
मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही में CreditAccess Grameen की एसेट क्वालिटी बेहतर होकर आई है. RoE काफी बेहतर है. कलेक्शन क्षमता के भी जबरदस्त आंकड़े हैं. कंपनी को क्रेडिट कॉस्ट कम करने में सफलता मिली है, जोकि अन्य स्मॉल फाइनेंस कंपनियां नहीं कर पा रही हैं. कुल मिलाकर मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है. ऐसे में इंट्राडे में शेयर 4-5% चढ़ सकता है.
वायदा बाजार का शेयर मचाएगा धूम
अनिल सिंघवी ने दूसरा शेयर वायदा बाजार से DLF Fut को पिक किया है. इसके लिए 490 रुपए का स्टॉपलॉस है. साथ ही शेयर पर 510 और 520 रुपए के टारगेट हैं. शेयर शुक्रवार को 502 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि कंपनी ने बहुत ज्यादा बेहतर नतीजे नहीं जारी किए, लेकिन मुंबई के मार्केट में एक फिर से एंट्री करना बड़ा ट्रिगर है. क्योंकि DLF प्रीमियम सेगमेंट है. इसका प्राइसिंग पावर मुंबई में बेहतर मिलेगा, जोकि अन्य शहरों के मुकाबले अच्छा साबित हो सकता है.
DLF ने एक का ऐलान भी किया है. ऐसे में कुछ बड़ा डेवलप करके कारोबार को बढ़ा सकता है. दूसरी नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. नए लॉन्चेज बहुत शानदार हैं. ऑपरेटिंग कैश फ्लो 800 करोड़ रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें