Concor Share Price: रेलवे कंपनी Container Corporation of India Ltd के शेयरों में लगातार खराब परफॉर्मेंस के बीच अब इसपर ब्रोकरेज की ओर से बिकवाली की राय आ रही है, वो भी रेटिंग डबल डाउनग्रेड किए जाने के साथ. Concor पर ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने अपनी रेटिंग को घटा दिया है, साथ ही इसपर टारगेट प्राइस में भी कटौती की गई है. सोमवार को भी शेयर आधे पर्सेंट की गिरावट के साथ 887 रुपये के भाव पर चल रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर शेयर के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इस पूरे साल इस स्टॉक में सुस्ती देखने को मिली है. पहले तो ये पिछले 5 दिनों में 6% से ज्यादा गिर चुका है. 1 महीने में इसमें 10% से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले 6 महीनों में इसने 2% का रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल इसमें बस 3% की तेजी आई है. अगर पिछले साल 25 सितंबर को इसका भाव देखें तो ये 730 रुपये के भाव पर था, जोकि अबतक बस 21% बढ़कर 887 रुपय पर पहुंचा है.

ब्रोकरेज ने किया डबल डाउनग्रेड

Goldman Sachs ने Concor पर Neutral की रेटिंग रखी थी, जिसे डबल डाउनग्रेड करके Sell कर दिया गया है. वहीं, टारगेट प्राइस को 850 से घटाकर 820 कर दिया गया है. फर्म ने कहा कि कंपनी की अर्निंग परफॉर्मेंस खराब रही है. साथ ही रेल कंटेनर ट्रैफिक में आगे ग्रोथ आउटलुक भी कमजोर ही दिख रहा है. कंपनी के सामने बढ़ते कॉम्प्टिशन से बिजनेस और मार्केट शेयर को लेकर चुनौतियां हैं. 

लेकिन दूसरे ब्रोकरेज ने दिया है बड़ा टारगेट

इसके इतर, Morgan Stanley ने Concor पर  'Equalweight' की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 1083 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार ने EXIM Trade और  CCRI Margins के रिस्क को लेकर सुधारात्मक कदमों का ऐलान किया है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. इससे शिपिंग कॉस्ट घटाने में मदद मिलेगी.