Stocks to Buy: शेयर बाजार में तेज गिरावट के बीच कमाई का जबरदस्त मौका बन रहा है. बाजार में लिस्ट क्वालिटी शेयर दमदार फंडामेंटल के दम पर तेजी के लिए तैयार है. IT सेक्टर में कोफोर्ज (Coforge) का शेयर इनमें से एक है. शेयर भारी गिरावट के चलते खरीदारी का मौका बन गया है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने शेयर पर बुलिश रेटिंग के साथ 30 फीसदी अपसाइड टारगेट दिया है. 

फंड जुटाने की खबर से फोकस में शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Coforge के फोकस में रहने की वजह फंड जुटाने की खबर है. कंपनी QIP के जरिये कुल 3200 करोड़ रुपए जुटा रही है. M&A और कर्ज को कम या फिर पूरा ख़त्म करने के लिए पूंजी जुटाएगी. बता दें कि कोफोर्ज पर सितंबर 2023 तक कुल 943 करोड़ रुपए का कर्ज रहा. 

शेयर पर 30% अपसाइड टारगेट 

कंपनी के पास सितंबर 2023 तक कुल 337 करोड़ का कैश बैलेंस है. Coforge के पास मार्जिन-ACCRETIVE M&A होने की उम्मीद है. साथ ही यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और EMEA में विस्तार के मौके संभव है. शेयर पर फिलिप कैपिटल ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 7240 रुपए का टारगेट दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)