सीमेंट सेक्टर के शेयर बनाएंगे पोर्टफोलियो मजबूत, CLSA ने इन स्टॉक्स को चुना टॉप पिक, जानें कमाई की स्ट्रैटेजी
Stocks to Buy: CLSA ने कहा कि सीमेंट कंपनियों के लिए दूसरी छमाही मजबूत रहने वाली है. क्योंकि हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मजबूत डिमांड रहेगी. नतीजतन, मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY24 में वॉल्यूम ग्रोथ 14% संभव है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. स्टेट इलेक्शन और ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में हलचल है. आगे लोकसभा चुनाव है, जिस पर सबकी निगाहें हैं. नतीजतन, चुनिंदा सेक्टर और शेयर फोकस में हैं. ऐसे ही एक सेक्टर सीमेंट सेक्टर है, जिस पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बुलिश रेटिंग दी है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी छमाही सीमेंट कंपनियों के लिए बेहतर रहने वाली है.
क्यों फोकस में है सीमेंट सेक्टर?
CLSA ने कहा कि सीमेंट कंपनियों के लिए दूसरी छमाही मजबूत रहने वाली है. क्योंकि हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मजबूत डिमांड रहेगी. नतीजतन, मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY24 में वॉल्यूम ग्रोथ 14% संभव है. लेकिन अगले फाइनेंशियल यानी FY25 में वॉल्यूम ग्रोथ में गिरावट की आशंका है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक FY24 की चौथी तिमाही तक फ्यूल की कीमतों में 10-20 डॉलर तक गिरावट संभव है.
सीमेंट सेक्टर में CLSA की टॉप पिक
रिपोर्ट के मुताबिक FY24 की दूसरी छमाही में सीमेंट कंपनियों के प्रॉफिटेबिलिटी का आउटलुक मजबूत है. अनुमान है कि इलेक्शन से पहले डिमांड में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल सकती है. FY24-26 के बीच EBITDA में 6% CAGR की ग्रोथ संभव है. CLSA ने कहा कि सीमेंट सेक्टर पर न्यूट्रल रेटिंग की राय है. ब्रोकरेज ने सेक्टर से Ultratech और Dalmia को टॉप पिक किया है. साथ ही ACC और Ambuja की रेटिंग को अपग्रेड किया है.
CLSA की ब्रोकरेज की राय
CLSA on ACC (CMP: 1845)
Double Upgrade to Outperform from Buy
Target cut to 2085 from 2100
CLSA on Ambuja Cements (CMP: 420)
Upgrade to Outperform from Sell
Target raised to 435 from 395