Citi, Morgan Stanley on Bajaj Finance Limited: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म सिटी और मॉर्गन स्टेनली ने बजाज फाइनेंस के शेयर को लेकर निवेशकों को गुड न्यूज दी है. दोनों ने ही शेयर को 'खरीद (Buy)' रेटिंग दी है. यही नहीं, अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है. कंपनी की मजबूत रणनीति, टेक्नोलॉजी पर फोकस और ग्रोथ की संभावनाओं को देखते हुए सिटी और मॉर्गन स्टेनली बुलिश हैं. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान बजाज फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 2.61% की तेजी के साथ बंद हुआ है. पिछले एक साल में बजाज फाइनेंस लिमिटेड का शेयर ने 2.66% तक टूट चुका है.   

9000 रुपए तक जा सकता है शेयर का भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस सिटी ने जहां बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर का टारगेट ₹8150 रखा है,वहीं मॉर्गन स्टेनली ने इसे और भी ऊपर (Overweight) ₹9000 तक जाने की संभावना जताई है. बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयर का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 7115.75 रुपए है. बजाज फाइनेंस ने 'BFL 3.0- A Final Company' के नाम से अपनी लंबी अवधि (2025-29) की नई रणनीति  का खुलासा किया है. इसके तहत कंपनी ने अपने लिए कुल पांच लक्ष्य निर्धारित किए हैं. 

2025-29 तक कंपनी का इन पांच चीजों पर होगा फोकस

बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने साल 2025-29 की रणनीति में कहा कि कंपनी पेमेंट्स सेक्टर में 1% मार्केट शेयर हासिल करना चाहती है. साथ ही कंपनी का MSME सेक्टर पर फोकस रहा है और MSME सेक्टर को अगला ग्रोथ इंजन बनाना है. कंपनी का तीसरा लक्ष्य पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस और टू-व्हीलर फाइनेंस में मार्केट लीडर बनना है. इसके अलावा ऑटो लोन बिजनेस को और बेहतर बनाना और ग्रीन फाइनेंसिंग और कॉरपोरेट लीजिंग जैसे नए क्षेत्रों में उतरना है.

AI के इस्तेमाल से 22 करोड़ ग्राहकों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा

बजाज फाइनेंस लिमिटेड अपने 22 करोड़ ग्राहकों के लिए बेहतरीन सेवाएं देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. इससे कंपनी को अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने और ग्रोथ को गति देने में मदद मिलेगी. कंपनी ने लागत कम करने के लिए भी कई कदम उठाए हैं.  'Genal' नाम से प्रोजेक्ट के तहत 25 वर्क प्लेस में 29 यूज केस लागू किए जाएंगे, जिससे वित्त वर्ष 2026 में ही 150 करोड़ रुपये की बचत होगी.

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.