मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इनवेस्टमेंट के लिए चुना ये फार्मा स्टॉक, कहा - 1120 से 1145 रुपए की रेंज में करें निवेश
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुस्त है. इसमें चुनिंदा सेक्टर रडार पर हैं, जिसमें फार्मा सेक्टर भी शामिल है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में इन दिनों सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सुस्त है. इसमें चुनिंदा सेक्टर रडार पर हैं, जिसमें फार्मा सेक्टर भी शामिल है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने शुक्रवार को खरीदारी के लिए फार्मा सेक्टर का शेयर पिक किया है, जोकि नवरत्न SIP का भी हिस्सा है. उन्होंने खरीदारी के लिए सिप्ला को पिक किया है.
SIP के लिए दिग्गज शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि नवरत्न SIP की शुरुआत फार्मा सेक्टर से हुई, जिसमें मार्केट गुरु ने Cipla का शेयर चुना था. शेयर में कल करीब 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि यही समय होता है शेयर में SIP करने की. ऐसे में सिप्ला आज हल्की गिरावट के साथ खुले तो SIP करनी चाहिए.
जरूर खरीदें ये स्टॉक
उन्होंने कहा कि निवेशकों को सिप्ला में 1120-1145 रुपए की रेंज में निवेश करने की सलाह है. जिन निवेशकों ने पहले ही लिया है उन्हें और खरीदारी की राय है. जिन निवेशकों ने अब तक नहीं लिया है उन्हें SIP शुरू करने की राय है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगल सिप्ला में रिकवरी आई तो आज के लिए ऊपरी लेवल 1210 और 1215 रुपए है.