दिग्गज निवेशक Chris Wood ने पोर्टफोलियो में किया बदलाव; इन स्टॉक्स पर जताया भरोसा, बैंक-NBFCs सेक्टर है ज्यादा पसंद
Chris Wood Portfolio: भारतीय शेयर बाजार के लिहाज से बात करें ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट Christopher Wood (क्रिस वुड) ने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है.
Chris Wood Portfolio: घरेलू शेयर बाजार हो या ग्लोबल मार्केट, सभी में अलग-अलग ट्रिगर के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में चुनिंदा सेक्टर और शेयर भी रडार पर हैं. भारतीय शेयर बाजार के लिहाज से बात करें ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) के इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट Christopher Wood (क्रिस वुड) ने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. इसके तहत उन्होंने इंडिया लॉन्ग ओनली पोर्टफोलियो (India long-only portfolio) और एशिया जिसमें जापान शामिल नहीं का लॉन्ग ओनली पोर्टफोलियो (Asia ex-Japan long only portfolio) में चुनिंदा सेक्टर में वेटेज घटाया और बढ़ाया है. साथ ही स्टॉक के लिहाज से भी बदलाव किए हैं.
किन स्टॉक्स में वेटेज घटाया - बढ़ाया
क्रिस वुड इंडिया-लॉन्ग पोर्टफोलियो (Chris Wood Portfolio) में कुछ शेयरों में वेटेज को घटाया है. इसके तहत वुड ने JSW एनर्जी, AU स्मॉल फाइनेंस और L&T का वेटेज 1% से बढ़ाया है. जबकि हैवीवेट बजाज फाइनेंस, ONGC और Reliance का वेटेज 1% से घटाया है.
दिग्गज निवेशक ने JSW एनर्जी को 4% वेटेज के साथ पोर्टफोलियो में जोड़ा है. ऑनलाइन डिलीवरी ऐप कंपनी जोमैटो के शेयर का वेटेज बढ़ाया है, जिसमें 1% से बढ़ाया है. खास बात यह है कि उन्होंने बजाज फाइनेंस को पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया है.
क्रिस वुड के पोर्टफोलियो में सेक्टर वेटेज
सेक्टर वेटेज (%)
बैंक & NBFC’s 41%
एनर्जी 18%
रियल एस्टेट 19%
इंफ्रास्ट्रक्चर 6%
ट्रांसपोर्ट 4%
लॉजिस्टिक 4%
पावर 5%
कंज्युमर 4%