Stock Of The Day: शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें नतीजों वाले शेयर फोकस में रहने वाले हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ऐसा ही एक शेयर पिक है, जो नतीजों के चलते रडार पर है. उन्होंने कहा कि वायदा बाजार में Chola Invest के शेयर में नरमी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु ने शेयर में गिरावट के ट्रिगर्स, टारगेट समेत स्टॉपलॉस भी दिए हैं.

वायदा बाजार में ये स्टॉक बेचें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में Chola Invest Fut पर बिकवाली की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 1145 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. इसके लिए डाउनसाइड का टारगेट 1120, 1100 और 1080 रुपए का है. बता दें कि मंगलवार को शेयर 1133.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

नतीजे बेहतर, लेकिन कॉस्ट ऑफ फंड से चिंता

मार्केट गुरु ने कहा कि Chola Invest के नतीजे अनुमान के मुताबिक ही रहे. लेकिन ऊंचे कॉस्ट ऑफ फंड की चिंता है. इसके चलते कंपनी की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) 7.3% हो गया है, जबकि अनुमान 7.8% पर स्थिर रहने का था. जून तिमाही के नतीजों में यही एक निगेटिव पॉइंट है, जिसका असर आज शेयर पर देखने को मिल सकता है. बाकी डिस्बर्समेंट 50% ऊपर है. 

निवेशक शेयर में बने रहें

उन्होंने कहा कि चोला इनवेस्टमेंट का AUM ग्रोथ जबरदस्त है, जोकि 40-41% के आसपास है. एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिली है. हालांकि, कॉस्ट ऑफ बोरॉइंग बढ़ी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर पर शॉर्ट कॉल ट्रेडर्स के लिए है. निवेशक शेयर में बने रह सकते हैं.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें