Chemicals Stock: स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी SRF के शेयर को ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस शेयर को बेचकर निकल जाना चाहिए. यह शेयर बीते एक साल में नहीं चला है. गुरुवार (17 अक्टूबर) को शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. अपने 52 वीक हाई से यह शेयर करीब 18 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 

SRF: टारगेट 22% घटाया 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UBS ने SRF की रेटिंग को Buy से डाउनग्रेड कर Sell करी दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2700 से घटाकर 2100 रुपये किया है. टारगेट करीब 22 फीसदी घटाया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,697.45 और लो 2,081.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 67,006 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

आखिर क्यों किया डाउनग्रेड ?

यूबीएस का कहना है कि रिकवरी की उम्मीदें कमज़ोर हो रही हैं. सभी सेगमेंट में कमज़ोरी रहने का अनुमान है. SRF के केमिकल सेगमेंट में सुधार की बाजार की उम्मीद पूरी नहीं होगी. एग्रोकेमशल सेगमेंट के लिए निगेटिव सरप्राइज आ सकते हैं. US में फसल की कीमतों में गिरावट  और ब्राजील में सुस्त इम्पोर्ट कमजोर मांग के संकेत दे रहे हैं. आगे भी फसल की कीमतों में दबाव रहने का अनुमान है.

US में रेफ्रिजरेंट गैस  की हाई इन्वेंटरी से सेगमेंट में दबाव है. रेफ्रिजरेंट गैस सेगमेंट में चीन और मेक्सिको से बढ़ते कॉम्पिटिशन का असर है. FY25 EPS का अनुमान 20% और FY26 का EPS अनुमान 22% से घटाया है. SRF के वैल्यूएशन महंगे हैं. फिलहाल 20% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीद/बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)