Cement Stocks in Focus: देशभर में लोकसभा चुनाव नतीजों का इंतजार हो रहा है और शेयर बाजार भी इसके असर में दिखाई दे रहे हैं. चुनाव के बाद के वक्त में पूरे बाजार और अलग-अलग सेक्टरों का आउटलुक कैसा है, इसपर भी चर्चा हो रही है. रेलवे, डिफेंस और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के स्टॉक पर फोकस में तो हैं ही, एक और सेक्टर है, जिसका आउटलुक बेहतर दिख रहा है. सीमेंट कंपनियां फोकस में हैं और चुनाव नतीजों के बाद यहां मांग में रिकवरी की उम्मीद है और स्टॉक्स में भी अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है.

सीमेंट सेक्टर का आउटलुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि सीमेंट सेक्टर में चुनाव के बाद मांग में तेज रिकवरी होने की उम्मीद है. बड़े प्लेयर्स की प्रीमियम वैल्यूएशन पर असर दिखाई पड़ सकता है. अगर सेगमेंट में कीमतों पर नजर डालें तो यहां गिरावट नजर आई है. मार्च तिमाही में सीमेंट की औसत कीमत 5.1% गिरकर 359/बोरी पर आ गई है और पिछले 12 महीनो में कोक और पेट कोक की कीमत 25-50% घटी है. मार्च तिमाही में बड़ी कंपनियों की वॉल्यूम में 7-22% की बढ़त रही है और मांग में भी रिकवरी की पूरी उम्मीद है.

इन 4 कंपनियों पर होगा फोकस

सीमेंट सेक्टर में 4 बड़ी कंपनियां हैं, जिनका मार्केट शेयर पूरे सेक्टर में 55% से ज्यादा का है. ये हैं Ultratech Cement, ACC, Ambuja Cement और Shree Cement. इनके स्टॉक्स में आगे बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर स्टॉक के मूवमेंट और 1 महीने के रिटर्न की बात करें तो Ultratech Cement 4.44%, ACC 1.84% और Shree Cement 5% चढ़ा है. वहीं, Ambuja Cement 1.32% गिरा है. 

Ultratech Cement 6 महीनों में 17 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, ACC का इस दौरान 38 फीसदी रिटर्न रहा है. अंबुजा सीमेंट ने 6 महीनों में 46 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, वहीं Shree Cement डेढ़ पर्सेंट से ज्यादा गिरा है.

Ultratech Cement पर बड़ी खबर

इधर, आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट पर एक बड़ा अपडेट भी है. कंपनी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 'आरएके सीमेंट कंपनी फॉर व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स' (आरएकेडब्ल्यूसीटी) में 31.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक पेशकश की है. यूएई में अल्ट्राटेक की पूर्ण अनुषंगी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडल ईस्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (यूसीएमईआईएल) की तरफ से आरएकेडब्ल्यूसीटी में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा. सीमेंट कंपनी ने सोमवार को कहा कि यूसीएमईआईएल ने आरएकेडब्ल्यूसीटी की 31.6 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करने वाले 158,049,610 शेयरों के अधिग्रहण के लिए आंशिक नकद पेशकश की मंशा की जानकारी दी है. अल्ट्राटेक ने 15 अप्रैल को कहा था कि यूसीएमईआईएल यूएई की इस सीमेंट कंपनी के 29.39 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी में निवेश करेगी. इस पर 10.11 करोड़ डॉलर (करीब 839.52 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की थी.