Cement Stocks: शेयर बाजार में गिरावट के बीच सीमेंट कंपनी HeidelBergCement India के स्टॉक में तूफानी तेजी आई है. कारोबार के दौरान स्टॉक 18 फीसदी बढ़कर 257.85 रुपये पहुंच गया. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई है. HeidelBergCement India के शेयर अदानी ग्रुप (Adani Group) के 10,000 करोड़ के बायआउट की खबरों से चला है. एक साल में शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ा है.

अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स की बढ़ जाएगी उत्पादन क्षमता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, अदानी ग्रुप जर्मन पैरेंट फर्म Heidelberg Materials से  HeidelbergCement India का भारतीय कारोबार खरीद सकती है. HeidelbergCement India और Zuari Cement का अधिग्रहण करने की खबरें हैं. इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) की उत्पादन क्षमता मे भारी बढ़ोतरी होगी. 2028 तक अदानी ग्रुप की 140 मिलियन टन क्षमता की योजना है. Heidelberg Cement India के मध्य भारत में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत में कर्नाटक में ऑपरेशन हैं.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए अच्छी खबर, MSP से 25-30% ज्यादा भाव पर सरकार खरीदेगी गेहूं के बीज

HeidelbergCement के मार्केट शेयर में लगातार गिरावट

बढ़ते हुए कम्पटिशन के चलते HeidelbergCement के मार्केट शेयर में लगातार गिरावट आई है. मध्य भारत (Central India) में HeidelbergCement के मार्केट शेयर को भारी नुकसान हुआ है. अंबुजा सीमेंट्स की उत्पादन क्षमता 89 मिलियन टन है. जबकि Heidelburg cement India की उत्पादन क्षमता 14 मिलियम टन और Zuari Cements की उत्पादन क्षमता 7 मिलियन टन है.