Cement Stock to BUY: मीडियम टर्म निवेशकों के लिए ब्रोकरेज ने सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी ACC को चुना है. इस हफ्ते यह शेयर 2375 रुपए (ACC Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. एसीसी सीमेंट देश का दिग्गज सीमेंट मैन्युफैक्चरर है. यह अडानी ग्रुप की कंपनी है. इसके 18 मैन्युफैक्चरिंग साइट्स हैं. पैन इंडिया इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क हैं. 

ACC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अगले 6-9 महीने के लिहाज से इस सीमेंट स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है. यह शेयर 2375 रुपए के स्तर पर है. टारगेट 2615 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 10 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 2488 रुपए और ऑल टाइम हाई 2785 रुपए है.

ACC Share में क्यों ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी कैपेसिटी एक्सपैंशन पर फोकस कर रही है. हाल ही में एक ग्राइंडिंग यूनिट को कमीशन किया गया है जिसकी क्षमता 1 mtpa. प्रोडक्शन कॉस्ट को 17% घटाया गया है. हाउसिंग एंड इन्फ्रा पर सरकार का  फोकस है जिसका फायदा सीमेंट कंपनियों को मिलेगा.

ACC Share Price History

कुल मिलाकर सीमेंट सेक्टर की कंपनियों को मजबूत डिमांड आउटलुक का फायदा मिलेगा. ACC को कैपेसिटी एक्सपैंशन, कॉस्ट रिडक्शन, कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग, कमोडिटी प्राइस में मॉडरेशन का एडिशनल बेनिफिट मिलेगा. यह शेयर 2377 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 7.5 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी, तीन हमीने में 19 फीसदी, छह महीने में 32 फीसदी का उछाल आया है. यह शेयर एक साल पुराने वाले स्तर पर ही है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)