Cement Stocks: सीमेंट सेक्टर (Cement Sector) के लिए सितंबर तिमाही कमजोर रहा क्योंकि मानसून के मौसम में निर्माण गतिविधियां धीमी हो जाती हैं. सितंबर में की गई बढ़ोतरी के बावजूद सीमेंट की कीमतें FY23 की दूसरी तिमाही में कमजोर स्तर पर बनी हुई हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने सीमेंट सेक्टर के आउटलुक पर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2022 में सीमेंट की कीमतों में मंथली आधार पर 3% की बढ़ोतरी हुई है. महीने के अंत में सीमेंट का औसत भाव 50 रुपये बढ़कर 365 रुपये प्रति बोरी रहा. ऐसे में सीमेंट स्टॉक्स में दांव लगाया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर में बढ़ेंगी कीमतें

जेफरीज ने कहा कि सीमेंट कंपनियां अक्टूबर में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जिसका फायदा स्टॉक्स को मिलेगा. उसने कहा, सितंबर 2022 में एग्जिट प्राइस तिमाही औसत से 1 फीसदी अधिक है. सितंबर में मांग में सुधार आया है.  तिमाही आधार पर 2QFY23 में औसत कीमत 5.5-5% नीचे है.

सीमेंट शेयर में कैसे बनाएं स्‍ट्रैटजी?

ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने सीमेंट स्टॉक्स पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. Nomura ने अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 8000 रुपये का रखा है. 30 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 6249.85 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 28% रिटर्न मिल सकता है.

नोमुरा ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 360 रुपये का रखा है. वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज ने ACC पर भी न्यूट्रल रेटिंग दी है. इसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2175 रुपये का दिया है.

इसके अलावा नोमुरा ने सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट (Shree Cement) के स्टॉक पर भी न्यूट्रल रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 22500 रुपये का रखा है.