CarTrade Tech की नई बिजनेस डील से खुश हुआ बाजार, निवेशकों में मची स्टॉक खरीदने की होड़; शेयर 14% चढ़ा
शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है. बाजार की मजबूती में कई शेयर भी रफ्तार में हैं. इसमें एक शेयर CarTrade Tech का शेयर भी शामिल है, जो इंट्राडे में 15% तक चढ़ गया.
शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है. बाजार की मजबूती में कई शेयर भी रफ्तार में हैं. इसमें एक शेयर CarTrade Tech का शेयर भी शामिल है, जो इंट्राडे में 15% तक चढ़ गया है. शेयर में तेजी की वजह हाल में हुई नई डील है, जिसमें OLX Auto में हिस्सा खरीदारी करेगी. इस खबर के आते ही निवेशकों में शेयर खरीदने की होड़ मच गई. शेयर BSE पर शेयर 554 रुपए के भाव पर पहुंच गया है.
क्या है नई डील?
एक्सचेंज फाइलिंग में CarTrade Tech ने बताया कि कंपनी 537 करोड़ रुपए में Sobek में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी. भारत में OLX Auto का कारोबार को खरीदेगी. कंपनी अधिग्रहण को 21 से 30 दिनों में पूरा करेगी. बता दें कि मार्च से ही OLX Auto की पैरेंट कंपनी ऑटो कारोबार को बेचने में लगी थी.
Olx Autos यूज्ड कार सेगमेंट में डील करती है. CarTrade प्लेटफार्म पर भी नई और पुरानी गाड़िया खरीदी और बेची जाती हैं. कंपनी की भारत में Spinny और Cars24 कॉम्पिटिटर है. CarTrade के मैनेजमेंट ने कहा कि उनके पास 1110 करोड़ रुपए की सरप्लस लिक्विडिटी मौजूद है.
आय का ट्रेंड: Sobek
साल बिक्री
FY22 1110 CR
FY21 592 CR
FY20 556 CR
आय का ट्रेंड: CarTrade Tech
साल बिक्री
FY23 364 CR
FY22 313 CR
FY21 250 CR
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें