Canara Bank Q2 Results: 3 महीने में बैंक ने कमाए 2525 करोड़ रुपए, नेट NPA भी घटा, शेयर 4% चढ़ा
Canara Bank Q2 Results: केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89% बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया. बेहतर तिमाही नजीते के बाद केनरा बैंक का शेयर 4.1% चढ़ा.
![Canara Bank Q2 Results: 3 महीने में बैंक ने कमाए 2525 करोड़ रुपए, नेट NPA भी घटा, शेयर 4% चढ़ा](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/10/20/106908-canara-bank.jpg)
Canara Bank Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89% बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया. बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. बेहतर तिमाही नजीते के बाद केनरा बैंक का शेयर 4.1% चढ़कर 260.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
आय बढ़ी, ग्रॉस NPA घटा
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में में केनरा बैंक की कुल आय भी बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
बैंक की 30 सितंबर, 2022 तक ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) घटकर सकल अग्रिम का 6.37% रह गयी. सितंबर, 2021 के अंत में यह 8.42% थी. इस दौरान उसका नेट NPA भी 3.22% से घटकर 2.19% रह गया.
1 साल में 30% से ज्यादा चढ़ा शेयर
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सरकारी बैंक Canara Bank के शेयर ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. बीते एक साल में शेयर 33.12% बढ़ा है. 20 अक्टूबर 2021 को शेयर का भाव 195.45 रुपये था.
केनरा बैंक एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. 30 सितंबर 2022 तक बैंक में भारत सरकार की 62.93 फीसदी हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही में बैंक के देश भर में 9722 ब्रांच हैं, जिसमें से 2,748 सेमीअर्बन, 2,002 अर्बन औऱ 1,932 मेट्रो में है. बैंक के पास 10759 ATM हैं. बैंक की दुबई, लंदन और न्यूयॉर्क में 3 विदेशी शाखाएं हैं.
03:26 PM IST