Canara Bank hikes MCLR: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने बेंचमार्क लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया है. अलग-अलग टेन्‍योर पर ब्‍याज दरें बढ़ाई गई हैं. नई ब्‍याज दरें 12 मार्च 2023 से लागू हो गईं. सरकारी बैंक की ओर से मार्जिन कॉस्‍ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी के बाद इस बेंचमार्क रेट से लिंक्‍स टर्म लोन की EMIs बढ़ जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एक साल के टेन्‍योर के लिए ब्‍याज दरें 8.60 फीसदी से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई हैं.  6 महीने के लिए MCLR 8.40 फीसदी से बढाकर 8.45 फीसदी किया है. इसके अलावा अन्‍य टेन्‍योर के लिए एमसीएलआर में बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है.  3 महीने पर 8.15 फीसदी,  1 महीने पर 8.0 फीसदी पर बरकरार है. ओवरनाइट के लिए MCLR 7.9 फीसदी है.  

बैंक ऑफ बड़ौदा भी बढ़ा चुका है MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक, ओवरनाइट के लिए MCLR 7.9 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी हो गया है. वहीं, एक साल के टेन्‍योर के लिए ब्‍याज दरें 8.55 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई हैं. इसके अलावा अन्‍य टेन्‍योर के लिए एमसीएलआर में बैंकद ने कोई बदलाव नहीं किया है.  6 महीने के लिए MCLR  8.4 फीसदी, 3 महीने पर 8.3 फीसदी और 1 महीने पर 8.2 फीसदी पर बरकरार है.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें