Stocks in Focus: कैबिनेट ने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इसमें 3 मेट्रो प्रोजेक्ट्स और 2 नए एयरपोर्ट शामिल हैं. 2019 तक सारे मेट्रो प्रोजेक्ट्स शुरू हो सकते हैं. प्रोजेक्ट्स से किन कंपनियों को फायदा हो सकता है? आइए जानते हैं पूरी डीटेल्स.

किन मेट्रो प्रोजेक्ट्स को मंजूरी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट फेज-3 के 2 कॉर‍िडोर को मंजूरी दी गई है, जिसकी लागत 15611 करोड़ रुपए है. इसमें कुल 21 स्टेशन होंगे. 9 स्टेशनों वाला दूसरा कॉरिडोर होशाली से कदाबकदबागेरे को कवर करेगा.  इसके अलावा महाराष्‍ट्र के ठाणे में इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट पर मुहर लगी. इस पर 12,200 करोड़ रुपये की लागत आएगी. तीसरा पुणे मेट्रो चरण -1 परियोजना का दक्षिण की ओर विस्तार है. इस पर 2,954.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह 2029 तक चालू किया जाना है.

ये भी पढ़ें- इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में बनेगा तगड़ा पैसा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदें

एयरपोर्ट फैसिलिटीज प्रोजेक्ट

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक नया सिविल एन्कलेव बनेगा. इसे बनाने में करीब 1549 का खर्चा आएगा जिसकी मंजूरी भी दे दी गई है. इसमें एक एप्रन भी बनेगा, जहां A-321 तरह के 10 विमान पार्क हो सकेंगे. वहीं, बिहार के बिहटा में भी एक एयरपोर्ट प्रोजेक्ट शुरू होगा. इसे बनाने के लिए 1413 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

ये भी पढ़ें- 5-15 दिन में ताबड़तोड़ कमाई वाले 5 शेयर, नोट करें लें TGT-SL

 

2 साल में पैसा डबल कर सकता है ये Stock, Anil Singhvi बुलिश, हर गिरावट में करें खरीदारी