Stocks to buy: शेयर बाजार में‍ गिरावट का दौर बना हुआ है. घरेलू बाजार में बुधवार (28 सितंबर 2022) को लाल निशान में कारोबार शुरू हुआ. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन की गिरावट देखें, तो बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स में 2200 अंक से ज्‍यादा की‍ गिरावट है. ऐसे में बाजार में जब गिरावट का दौर हो, तो संभलकर पैसा लगाने में भी समझदारी है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है, जिसमें कुछ स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही कुछ शेयरों में बने रहने या बाहर निकलने की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयरों Tata Motors, Ashok Leyland, Hero Moto Corp, NTPC और Larsen & Toubro पर ब्रोकरेज की राय बताई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Tata Motors

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Tata Motors पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 525 रुपये दिया है. 27 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 399 रुपये पर बंद हुआ था. टाटा मोटर्स का 52 हफ्ते का हाई 536.70 रुपये (17 नवंबर 2021) रहा है. 

Hero Moto Corp

ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने Hero Moto Corp पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1937 रुपये कर दिया है. 27 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 2638 रुपये पर बंद हुआ था. हीरो मोटो कार्प का 52 हफ्ते का हाई 2950 रुपये (18 अक्‍टूबर 2021) रहा है.

Ashok Leyland

ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Ashok Leyland पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 156 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये किया है. 27 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 151 रुपये पर बंद हुआ था. अशोक लेलैंड का 52 हफ्ते का हाई 169.45 रुपये (6 सितंबर 2022) रहा है.

NTPC

ग्‍लोबल ब्रोकरेज HSBC ने NTPC पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये कर दिया है. 27 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 159 रुपये पर बंद हुआ था. NTPC का 52 हफ्ते का हाई 176.15 रुपये (15 सितंबर 2022) रहा है.

Larsen & Toubro

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Larsen & Toubro पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2070 रुपये से घटाकर 2040 रुपये कर दिया है. 27 सितंबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 1841 रुपये पर बंद हुआ था. Larsen & Toubro का 52 हफ्ते का हाई 2078.55 रुपये (18 जनवरी 2022) रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)