Nykaa, Paytm समेत इन 5 स्टॉक्स पर कैसे बनाएं मुनाफा? जान लें ग्लोबल ब्रोकरेज की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्वालिटी शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है, जिसमें कुछ स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयरों Nykaa, Paytm, Gujarat Gas, Jubilant Foodwarks और SRF पर ब्रोकरेज की राय बताई है.
Stocks to buy: शेयर बाजार में गिरावट का दौर बना हुआ है. ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को घरेलू बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. ऐसे में बाजार में जब गिरावट का दौर हो, तो संभलकर पैसा लगाने में भी समझदारी है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ क्वालिटी शेयरों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है, जिसमें कुछ स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही कुछ शेयरों में बने रहने या बाहर निकलने की सलाह दी है. हमने यहां 5 शेयरों Nykaa, Paytm, Gujarat Gas, Jubilant Foodwarks और SRF पर ब्रोकरेज की राय बताई है.
Nykaa
ग्लोबल ब्रोकरेज BofA ने Nykaa पर Neutral की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1685 रुपये दिया है. 29 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 1285 रुपये पर बंद हुआ था.
Paytm
ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने Paytm पर Overweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1000 रुपये कर दिया है. 29 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 632 रुपये पर बंद हुआ था.
Gujarat Gas
ब्रोकरेज Morgan Stanley ने Gujarat Gas पर Underperform की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 434 रुपये से बढ़ाकर 466 रुपये किया है. 29 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 516 रुपये पर बंद हुआ था.
Jubilant Foodwarks
ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने Jubilant Foodwarks पर Buy की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 680 रुपये से बढ़ाकर 725 रुपये कर दिया है. 29 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 604 रुपये पर बंद हुआ था.
SRF
ग्लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने SRF पर Hold की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2200 रुपये से बढ़ाकर 2290 रुपये कर दिया है. 29 सितंबर 2022 को स्टॉक का भाव 2544 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)