JP Morgan on IT stocks: ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गुरुवार (6 अक्‍टूबर) को भारतीय बाजार की दमदार शुरुआत हुई. बाजार में चौतरफा खरीदारी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा गया. वहीं, निफ्टी 17400 के पार खुला. शुरुआती कारोबार में मेटल, आईटी, रियल्टी और ऑटो सेक्टर्स में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. इस बीच, ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने आईटी शेयरों पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. इन स्‍टॉक्‍स में TCS, Wipro, HCL Tech, Tata Elxsi, Persistent Systems और L&T Technology Services शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

TCS

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने TCS पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये कर दिया है. 4 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 3091 रुपये पर बंद हुआ था. 

Wipro 

JP Morgan ने Wipro पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये कर दिया है. 4 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 406 रुपये पर बंद हुआ था.   

HCL Tech

JP Morgan ने HCL Tech पर Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 800 रुपये से बढ़ाकर 820 रुपये किया है. 4 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 946 रुपये पर बंद हुआ था.  

Tata Elxsi

ग्‍लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Tata Elxsi पर Underweight की रेटिंग दी है.  प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये से बढ़ाकर 4300 रुपये किया है. 4 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 8439 रुपये पर बंद हुआ था.  

Persistent Systems

JP Morgan ने Persistent Systems पर रेटिंग Neutral से बढ़ाकर Overweight कर दी. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3900 रुपये से बढ़ाकर 4100 रुपये किया है. 4 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 3299 रुपये पर बंद हुआ था.   

L&T Technology Services

JP Morgan ने L&T Technology Services पर रेटिंग Underweight की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2700 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये किया है. 4 अक्‍टूबर 2022 को स्‍टॉक का भाव 3575 रुपये पर बंद हुआ था.   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)