बजट से पहले इस सरकारी स्टॉक पर एक्सपर्ट ने लगाया दांव, 1 साल में 44% मिल सकता है रिटर्न
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट और एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने अपनी बजट पिक में KIOCL Ltd को शामिल किया है. स्टॉक में अगले 1 साल में करीब 44 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
Budget My Pick: आम बजट आगामी 1 फरवरी को पेश होगा. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर तेजी दिखा सकते हैं. बजट से पहले पोर्टफोलियो में किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और एनॉक वेंचर्स के विजय चोपड़ा ने अपनी बजट पिक में KIOCL Ltd को शामिल किया है. स्टॉक में अगले 1 साल में करीब 44 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर करीब 12 फीसदी टूट चुका है.
KIOCL Ltd: ₹280/300 का टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने KIOCL Ltd पर ₹280/300 का टारगेट दिया है. 24 जनवरी 2023 को स्टॉक 208.15 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 44 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 12 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 9 फीसदी उछल चुका है.
KIOCL: एक्सपर्ट की राय
विजय चोपड़ा का कहना है, KIOCL हमारी बजट पिक है. यह भारत सरकार की एक दिग्गज कंपनी है. इसका नाम है कुद्रमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड. इस स्टॉक की खासियत यह है कि इसकी 99 फीसदी होल्डिंग सरकार के पास है. सिर्फ 1 फीसदी शेयर पब्लिक में है. इसमें एक अच्छी बात यह है कि बजट में अगर इसको लेकर विनिवेश की कुछ भी खबर आती है, तो यह कंपनी के लिए पॉजिटिव होगा. कंपनी के पास बहुत अच्छी आयरन ओर माइन्स है. कोई भी प्राइवेट कंपनी इसमें आकर अपना निवेश कर सकती है. इसमें पहला टारगेट 280 और उसके बाद 300 का है.