Budget Pick 2024: बजट से पहले घरेलू बाजार में लगातार एक्‍शन बना हुआ है. सोमवार (29 जनवरी) के सेशन में बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. इस हलचल के बीच मार्केट एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि बजट ऐलानों का चुनिंदा शेयरों पर असर देखने को मिलेगा और वे जबरदस्‍त उछाल दिखा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने खरीदारी के लिए बजट से पहले हॉस्पिटलिटी सेक्टर का टाटा ग्रुप की शेयर (Tata Group Stock) इंडियन होटल्‍स कंपनी (Indian Hotels Company) को चुना है. उन्‍होंने 1 साल के नजरिए से स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. 

Indian Hotels: होगी तगड़ी कमाई 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्‍सपर्ट अंबरीश बालिगा का कहना है, मेरा बजट पिक इंडियन होटल्‍स है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस बार के बजट में सरकार का फोकस ट्रैवल और टूरिज्‍म पर फोकस रहेगा. भारत का सबसे दमदार ब्रांड ताज है. उसके सब-ब्रांड्स सलेक्‍शन, विवांता, जिंजर. कुल मिलकार कंपनी के पास 270 प्रॉपर्टीज पर 33 हजार रूम्‍स हैं. कंपनी अगले 3 महीने में करीब 15 नई प्रॉपर्टीज लॉन्‍च कर रही है. 

Indian Hotels: 575 रुपये का टारगेट 

अंबरीश बालिगा का कहना है, इंडियन होटल एक डेट फ्री कंपनी है. नेट डेट टू एबिटा 0.5 है. आगे रेवेन्‍यू CAGR 15 फीसदी और एबिटा 20 फीसदी CAGR होगा. वित्‍त वर्ष 2026 के लिए अनुमानित EPS 13 रुपये होगा. यहां पर टारगेट 575 रुपये का बनता है. 25 जनवरी 2024 को शेयर 474 रुपये पर बंद हुआ था. इंडियन होटल्‍स में बीते एक साल के दौरान निवेशकों को करीब 65 फीसदी रिटर्न मिला है. जबकि 5 साल में शेयर का रिटर्न करीब 250 फीसदी है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)