Budget Pick 2024: बजट पेश में होने में चंद दिन रह गए हैं. उससे पहले सरकारी सेक्टर की कंपनियां फोकस में हैं. कंपनियों के शेयरों में भी तूफानी तेजी है. Oil India का शेयर भी इन्हीं में से एक है. शेयर सालभर में 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. अब मार्केट एक्सपर्ट बजट से पहले इस शेयरों को खरीदने की राय दे रहे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस की शिवांगी सारदा ने Oil India के शेयर को बजट पिक के तौर पर चुना है. 

बजट से पहले खरीदें सरकारी शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवांगी सारदा ने Oil India में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर को 350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. उन्होंने कहा कि PSU स्टॉक आगे 470 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. शेयर फिलहाल 410 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि शेयर लगातार हायर बेस तैयार करते जा रहा है. वीकली बेसिस पर काफी मजबूत होल्ड किया है.

टेक्निकली दमदार है स्टॉक

शिवांगी सारदा ने कहा कि पूरे सेक्टर का ही टेलविंड देखने को मिल रहा है. डेली चार्ट पर शेयर में Pennant or flags पैटर्न में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. इसलिए Oil India में खरीदारी की राय है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)