Budget Pick 2024: केंद्र सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी. इसमें होने में चंद दिन रह गए हैं. उससे पहले शेयर बाजार में जबरदस्त करेक्शन देखने को मिल रहा. भारी बिकवाली में चुनिंदा सेक्टर फोकस में हैं, जिसमें FMCG सेक्टर भी शामिल है. इसलिए मार्केट एक्सपर्ट करेक्शन में खरीदारी के लिए FMCG सेक्टर का शेयर पिक किया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने बजट से पहले खरीदारी के लिए FMCG सेक्टर से गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स का शेयर पिक किया है. 

बजट से पहले खरीदें FMCG शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ खेमका ने GCPL के शेयर को बजट पिक के तौर पर चुना है. कंपनी सेक्टर में काफी तेजी से बढ़ रही है. FY24 में GCPL इंडिया का वॉल्युम ग्रोथ करीब 7 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि ओवरऑल मार्केट के लिए अनुमान 3.3 फीसदी का है. कंपनी मोमेंटम को जारी रखते हुए आगे डबल डिजिट ग्रोथ को टारगेट कर रही है. 

प्रॉफिट और वॉल्युम में पॉजिटिव ग्रोथ का अनुमान 

मार्केट एक्सपर्ट ने GCPL के नेट प्रॉफिट में 20 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान दिया है. शेयर को 1 साल के लिए खरीदारी की राय है. सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट्स का शेयर 1500 और 1550 रुपए का अपसाइड टच कर सकता है. शेयर को 1100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें, जोकि फिलहाल 1140 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)