Budget Pick 2024: देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश होगा. बजट के दिन बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. इस दौरान चुनिंदा क्वालिटी स्टॉक फोकस में रहेंगे, जोकि तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. बजट के ऐलानों का भी असर देखने को मिल सकता है. इसके लिए मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 8 बजट पिक दिए हैं, जिनमें लॉन्ग टर्म के लिए बड़े टारगेट दिए गए हैं. 

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया का बजट पिक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Varroc Engineering खरीदें

  • टारगेट: 590/620 रुपए
  • स्टॉपलॉस: 505 रुपए

अंबरीश बलिगा के पसंदीदा शेयर 

Sona Blw Precision खरीदें

  • टारगेट: 720 रुपए
  • अवधि : 1 साल 

Indian Hotels Company खरीदें

  • टारगेट: 575 रुपए
  • अवधि : 1 साल 

JM Financial Services के तेजस शाह का फेवरेट स्टॉक

Bank of India खरीदें

  • टारगेट: 165/195 रुपए
  • स्टॉपलॉस: 109 रुपए

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का पसंदीदा शेयर 

Godrej consumer Products खरीदें

  • टारगेट: 1500/1550 रुपए
  • स्टॉपलॉस: 1100 रुपए

मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा का फेवरेट शेयर

Oil India खरीदें 

  • टारगेट: 470 रुपए
  • स्टॉपलॉस: 350 रुपए

EIL खरीदें 

  • टारगेट: 270 रुपए
  • स्टॉपलॉस: 205 रुपए

चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत के पसंदीदा शेयर 

Ircon International खरीदें

  • टारगेट: 240 रुपए
  • स्टॉपलॉस: 165 रुपए

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)