बजट ऐलान से रफ्तार पकड़ेगा ये स्मॉलकैप स्टॉक, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट; 1 साल में मिला 100% रिटर्न
Budget Pick 2024: एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने वैरोक इंजीनियरिंग (Varroc Engineering) में निवेश की दी सलाह है. ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली यह कंपनी बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुकी है.
Budget Pick 2024: बजट से पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में एक्शन है. बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बुधवार (31 जनवरी) को कमजोर शुरुआत के बाद तेज रिकवरी हुई और बाजार हरे निशान में आ गया. बाजार की उठापटक के बीच मार्केट एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बजट ऐलानों का चुनिंदा शेयरों पर असर देखने को मिलेगा और वे जबरदस्त उछाल दिखा सकते हैं. बजट से पहले मार्केट एक्सपर्ट और एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने वैरोक इंजीनियरिंग (Varroc Engineering) में निवेश की दी सलाह है. ऑटो कम्पोनेंट बनाने वाली यह कंपनी बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुकी है.
Varroc Engineering: धुआंधार कमाई को तैयार
मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया का कहना है, मेरा बजट पिक वैरोक इंजीनियरिंग है. अगर इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर देखें तो यह अच्छी के बाद बीते 2 महीने से एक साइडवेज कंसॉलिडेशन दिखा रहा है. नियर टर्म चार्ट पर स्टॉक को एनॉलाइज करें तो 100 डे मूविंग एवरेज से सपोर्ट लेकर वापस से पुलबैक का ट्रेड करते हुए दिख रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है, जिस तरह का स्ट्रक्चर बना हुआ है, उससे लगता है कि वैरोक इंजीनियरिंग में अच्छा मोमेंटम हायर साइड पर बनते हुए दिखेगा. इसमें टारगेट 590 से 620 की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं. छोटे-मोटे वॉलेटिलिटी में इस शेयर को शामिल किया जा सकता है. इसमें स्टॉपलॉस 505 का रखना होगा.
Varroc Engineering Share: 1 साल में पैसा डबल
वैरोक इंजीनियरिंग बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस दौरान निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न मिला है. यानी, एक साल में इस शेयर में पैसा डबल हो चुका है. बुधवार (31 जनवरी) को शुरुआती सेशन में तेजी रही. स्टॉक करीब 1.5 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहा. 30 जनवरी 2024 को शेयर 545 के लेवल पर सेटल हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)