Budget My Pick: वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट 1 फरवरी को पेश होगा. बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट के दम पर कई शेयर तेजी दिखा सकते हैं. बजट से पहले पोर्टफोलियो में किसी क्‍वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्‍छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और MOFSL की शिवांगी सारदा ने अपनी बजट पिक में टाटा ग्रुप की कंपनी Rallis India को शामिल किया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस स्‍टॉक में बजट से पहले अच्‍छा मूव देखने को मिल सकता है. स्‍टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. रैलिस इंडिया टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्‍स की सब्सिडियरी है.

Rallis India: ₹280 का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट MOFSL की शिवांगी सारदा ने Rallis India पर ₹280 का टारगेट दिया है. 16 जनवरी 2023 को स्‍टॉक का भाव 255 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 12 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट रही है. वहीं, बीते 6 महीने में शेयर करीब 22 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.

शिवांगी सारदा का कहना है, Rallis India हमारा बजट पिक है. स्‍टॉक अपने मंथली फ्रेम में काफी अच्‍छे तरह से मूव हो रहा है. ग्रेजुअल बेस हायर जोन की ओर शिफ्ट हो रहा है. रैलिस इंडिया देश की सबसे बड़ी एग्री केमिकल्‍स कंपनियों में से एक है. अभी अच्‍छी तरह से 180 के आसपास सपोर्ट बेस खरीदारी देखने को मिली है. शेयर में यूनियन बजट से पहले दमखम बनी रहेगी और मोमेंटम जारी रहेगा. इस शेयर में खरीदारी की सलाह है. 280 का लक्ष्‍य है. 225 का स्‍टॉप लॉस रखना है.