Anil Singhvi ने बताया बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक होगी जबरदस्त कमाई; हर 10% गिरावट पर SIP की सलाह
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले PCBL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक 12-18 साल तक के टाइमफ्रेम के साथ खरीदना चाहिए.
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को आम बजट पेश करेंगी. बजट से उम्मीदों के बीच मार्केट में तेजी और मुनाफावसूली जारी है. बाजार की इस उठापटक में कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ये शेयर अच्छी कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले PCBL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक को 12-18 महीने के टाइमफ्रेम के साथ खरीदना है.
PCBL: क्या हैं खरीदारी के टारगेट
अनिल सिंघवी ने PCBL को आपके बजट में सस्ता शेयर चुना है. यह संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है. यह हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कार्बन ब्लैक बनाने वाली कंपनी है. इस स्टॉक को 350 और 450 तक के टारगेट के लिए खरीदना है. शेयर में 12-18 महीने का नजरिए रखना है.
Anil Singhvi को क्यों आया पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, टायर की डिमांड जबरदस्त है. टायर बनाने में कार्बन ब्लैक की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. कंपनी की तरफ से जो कैपेक्स किए गए हैं, उससे ग्रोथ को मजबूती मिलने की संभावना है. यह शेयर सस्ते वैल्युएशंस पर ट्रेड कर रहा है. 12 के पीई मल्टीपल पर है. इस शेयर हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है. इस शेयर को आराम से खरीदना है. हड़बड़ी में आज ही न खरीदें. अच्छी गिरावट आए तब खरीदें.