1-2 साल में एनर्जी स्पेस का PSU Stock बनाएगा तगड़ा मुनाफा, Anil Singhvi ने कहा- खरीद लें बजट में सस्ता शेयर
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले एनर्जी स्पेस के PSU Stock इंडियन ऑयल (IOC) में खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: बजट से पहले मार्केट में रेंजबाउंड मूवमेंट है. बजट की तैयारियां जोरों पर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी. इसमें कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ये शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले एनर्जी स्पेस के PSU Stock इंडियन ऑयल (IOC) में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक 1-2 साल के लिए खरीदना है.
IOC: क्या हैं खरीदारी के टारगेट
अनिल सिंघवी ने IOC में खरीदारी करने की सलाह है. 1-2 साल के लिहाज से इस शेयर को खरीदना है. इसके टारगेट 235, 250, 285 हैं. एनर्जी स्पेस से यह दमदार PSU Stock है. उनका कहना है, इस शेयर में हर 7 फीसदी गिरावट पर SIP करें. मौजूदा लेवल से भी खरीदारी की शुरुआत कर सकते हैं.
Anil Singhvi को क्यों आया पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, इस स्टॉक को खरीदने की 2-3 वजहें हैं. क्रूड की कीमत. कच्चा तेल मौजूदा लेवल से 10-12 डॉलर नीचे जा सकता है. ट्रंप की संभावित जीत की उम्मीद से कच्चे तेल में नरमी आ सकती है. इससे IOC के मार्केटिंग मार्जिन में अच्छा इजाफा हो सकता है. ये कंपनियां अच्छी कमाई कर रही है. म्यूचुअल फंड्स इन लेवल्स पर अपने एनर्जी फंड लॉन्च कर रहे हैं. वैल्युएशन आकर्षक हैं. मोटा डिविडेंड देने वाले शेयर हैं. आगे 10 फीसदी से ज्यादा डिविडेंड यील्ड आ सकता है.