1-3 साल में डबल होगा ये सरकारी शेयर, बजट से पहले Anil Singhvi बुलिश; कहा- हर 10% गिरावट पर करें SIP
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले सरकारी कंपनी हेमिस्फीयर प्रॉपर्टीज इंडिया (Hemisphere Prop India) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट 23 जुलाई को आ रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बजट से बाजार में हलचल बनी हुई है. ऐसे में कई शेयर हैं, जो निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें कई स्टॉक अच्छी कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले सरकारी कंपनी हेमिस्फीयर प्रॉपर्टीज इंडिया (Hemisphere Prop India) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक 1-3 साल तक के टाइमफ्रेम के साथ खरीदना चाहिए.
Hemisphere Prop India: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Hemisphere Prop India को आपके बजट में सस्ता शेयर चुना है. इस स्टॉक को 275, 300 और 400 तक के लिए 1-3 साल तक होल्ड करना चाहिए. इस साल 30 जनवरी को भी मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी थी. यह शेयर लंबे समय से लेकर रख सकते हैं.
Anil Singhvi को क्यों आया पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, इस सरकारी कंपनी के पास 4 बड़े शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और पुणे में 740 एकड़ लैंडबैंक है. पुणे की जमीन के डेवलपमेंट पर काम शुरू हो गया है. उसका रिस्पांस भी अच्छा है. कंपनी के लैंडबैंक की वैल्यू 15-20 हजार करोड़ की मानी जा रही है. जबकि कंपनी का मार्केट सिर्फ 5700 करोड़ रुपये का है. यानी, करीब तीन गुना कंपनी के लैंडबैंक की वैल्यू है. इस तरह प्रति शेयर जमीन की कीमत 500 रुपये से ज्यादा निकलकर आती है.
मार्केट गुरु का कहना है, इस शेयर में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी चाहिए. यह शेयर पोर्टफोलियो में रखकर छोड़ दें. एफडी के मुकाबले इसमें अच्छा रिटर्न मिल जाएगा. निवेश के लिहाज से खरीदारी करिए.