Anil Singhvi इस PSU Stock पर बुलिश, कहा- 3 साल के लिए पोर्टफोलियो में रखें; होगी बंपर कमाई
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मार्केट गुरु का कहना है, इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में 3 साल के लिए रखें. हर 7 फीसदी गिरावट पर इस शेयर में SIP करनी है. इस शेयर को टाइमवाइज होल्ड करना चाहिए.
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर शेयर बाजार की नजर रहेगी. बजट 23 जुलाई को पेश होगा. बजट से पहले मार्केट में बुल रन है. इसमें कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ये शेयर आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले PSU Stock Concor में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक 12-18 साल तक के टाइमफ्रेम के साथ खरीदना चाहिए. साथ ही हर 7 फीसदी गिरावट पर SIP करनी है.
Concor: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Concor में खरीदारी करने की सलाह है.12-18 महीने के लिहाज से इस शेयर को खरीदना है. इसके टारगेट 1375, 1650, 1875 हैं. इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में 3 साल के लिए रखें. हर 7 फीसदी गिरावट पर इस शेयर में SIP करनी है. इस शेयर को टाइमवाइज होल्ड करना चाहिए.
Anil Singhvi को क्यों आया पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, स्ट्रैटेजिक लॉजिस्टिक प्ले के चलते परफेक्ट बजट पिक है. यह भारत में करीब-करीब मोनॉपली वाला शेयर है. बजट में गति शक्ति योजना पर फोकस रहेगा. नए टर्मिनल से फायदा होगा. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से बेनेफिट होगा. फ्रेट लागत को कम करने पर सरकार का फोकस है. पिछले नतीजों के बाद मैनेजमेंट का मजबूत ग्रोथ आउटलुक है. यह शेयर बड़ी तेजी के लिए तैयार है.