1-2 साल में ₹1200 टच करेगा ये क्वॉलिटी शेयर, Anil Singhvi ने कहा- बजट में सस्ता शेयर, खरीद लें
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले एसेट मैनेजमेंट कंपनी Aditya Birla Sunlife AMC में खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi Budget 2024 Pick: बजट की तैयारियां जोरों पर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आगामी 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी. बजट से पहले मार्केट में तेजी देखी जा रही है. इसमें कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ये शेयर आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) 'आपके बजट में सस्ता शेयर' लेकर आए हैं. उन्होंने बजट से पहले एसेट मैनेजमेंट कंपनी Aditya Birla Sunlife AMC में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक 1-2 साल के टाइमफ्रेम के साथ खरीदना चाहिए.
ABSL AMC: क्या हैं खरीदारी के टारगेट
अनिल सिंघवी ने ABSL AMC में खरीदारी करने की सलाह है.1-2 साल के लिहाज से इस शेयर को खरीदना है. इसके टारगेट 850, 1000, 1200 हैं. इस शेयर में जब भी गिरावट मिले, खरीदें. बीते एक से डेढ़ महीने में इस शेयर में अच्छी तेजी आई है. ऐसे में अगर थोड़ा नीचे में एंट्री करने का मौका मिले तो बेहतर होगा. इसे बजट में बाद खरीदने की कोशिश करें.
Anil Singhvi को क्यों आया पसंद?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, यह स्टॉक भारत के शेयर बाजार की तेजी का Proxy Player है. शेयर में तेजी और निवेशकों की संख्या बढ़ने का सीधा फायदा इस कंपनी को होगा. मजबूत भारतीय प्रोमोटर्स हैं. SIP में लगातार बड़ा और नियमित निवेश है. कंपनी को इसका फायदा मिलेगा. सालाना 18% ग्रोथ की उम्मीद है. अगले 3 साल में कंपनी की आय दोगुनी हो सकती है. बजट में सेक्शन 80C में राहत की उम्मीद है. शेयर की वैल्युएशन आकर्षक हैं. म्यूचुअल फंड वाले शेयर अच्छे दिख रहे हैं.