Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को हाउसिंग सेक्टर के लिए बडी घोषणा की, जिसके बाद सेक्टर के शेयरों में हलचल दिखी. वित्तमंत्री ने PM आवास विकास योजना के तहत 3 करोड़ नए मकानों के बनाए जाने का ऐलान किया है. यानी सरकार की इस बड़ी योजना का और ज्यादा विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि PM अर्बन हाउसिंग प्लान के लिए 10 लाख करोड़ का ऐलान किया जा रहा है. साथ रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने और इस स्पेस के रेगुलेशन के लिए नियम बनाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्तमंत्री ने कहा कि स्टाम्प ड्यूटी कम करने वाले राज्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके साथ महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत का प्रस्ताव भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार शहरों के रीडेवलपमेंट के लिए भी फ्रेमवर्क का जल्द ऐलान करेगी.

इन शेयरों में आई तेजी

सरकार की घोषणाओं के बाद Repco Home में तेजी दर्ज हो रही थी. स्टॉक 1.50% की तेजी के साथ 547 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. इसके पहले ये 556 के इंट्राडे हाई पर गया था. Aavas Financiers का स्टॉक 1.57% की तेजी के साथ 1,818 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक कल 1,791 रुपये पर बंद हुआ था. GIC Housing Finance  भी 1.62% ऊपर 258 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. शेयर 261 के हाई पर गया था.