Stocks in News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे Budget 2023 पेश करेंगी. बाजार की नजर इस घटना पर होगी. फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर भी आज फैसला लिया जाएगा. ग्लोबल मार्केट में तेजी है. SGX Nifty में 125 अंकों की मजबूती है जो बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. बीते सात सालों में बजट के दिन शेयर बाजार में औसतन 0.9 फीसदी का पॉजिटिव मूवमेंट दिया है. SBI, ICICI Bank दो ऐसे स्टॉक्स हैं जो बजट के दिन जबरदस्त एक्शन दिखाते हैं. बजट वाले दिन इन स्टॉक्स में 10 फीसदी तक का उछाल आया है. खबरों के दम पर आज किन स्टॉक्स और सेक्टर में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.

Coal India का रिजल्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Coal India का रिजल्ट आया है. ऑपरेशनल रिजल्ट मजबूत है, लेकिन मुनाफा अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 24 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी पर पहुंच गया है. ऑपरेशनल प्रॉफिट 52 फीसदी उछाल के साथ 10389 करोड़ रहा. इनकम 24 फीसदी उछाल के साथ 35169 करोड़ रही, जबकि मुनाफा 70 फीसदी उछाल के साथ 7756 करोड़ रहा.

PowerGrid, Indian Hotels के रिजल्ट

Powergrid का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा. इनकम में 7.8 फीसदी की तेजी रही और यह 11262 करोड़ रही. मुनाफा 10.7 फीसदी उछाल के साथ 3645 करोड़ रहा. मार्जिन 87.27 फीसदी से मामूली बढ़कर 87.85 फीसदी रहा. EBITDA 8.5 फीसदी उछाल के साथ 9894 करोड़ रहा.  Indian Hotels के रिजल्ट की बात करें मार्जिन 28.9 फीसदी से बढ़कर 35.4 फीसदी रहा. मुनाफा 404 फीसदी उछाल के साथ 383 करोड़ रहा. इनकम 52 फीसदी उछाल के साथ 1686 करोड़ रही.

Shriram Finance रिजल्ट 

Shriram Finance के रिजल्ट की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम 79.5 फीसदी उछाल के साथ 4062 करोड़ रही. मुनाफा 2.6 गुना बढ़कर 1777 करोड़ रहा. नेट NPA 3.32 फीसदी से घठकर 3.2 फीसदी रहा. आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अशोक लीलैंड, अजंता फार्मा, IDFC, रेमंड, सुंदरम फास्टरनर्स, टाटा केमिकल्स जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.

Adani Enterprises, Tata Motors

Adani Enterprises FPO फुली सब्सक्राइब्ड हो गया तो इस स्टॉक पर नजर रखें. ऑटो स्टॉक्स पर नजर रखें, क्योंकि आज जनवरी ऑटो सेल्स के नंबर आने वाले हैं. Tata Motor ने पैसेंजर व्हीकल की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. उसे TPG Climate से 3750 करोड़ की किश्त मिली है. Cipla के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. Indian Oil ने ATF की दरों में बढ़ोतरी की है. MGL ने CNG की दरों में कटौती की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें