Budget Special Stocks: कैपिटल एक्सपेंडिचर पर रहेगा फोकस, बजट से पहले ब्रोकरेज ने आपके लिए इन 7 स्टॉक्स को चुना
Budget Special Stocks: शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकार का फोकस कैपिटल एक्सपेंडिचर पर होगा. PLI स्कीम के लिए फंड एलोकेशन बढ़ाया जा सकता है. बजट से पहले ब्रोकरेज ने एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, PNB, डाबर जैसे स्टॉक्स को आपके लिए चुना है.
Budget Special Stocks: बजट की तैयारी जोर-शोर से जारी है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है. इसके अलावा ग्लोबल इकोनॉमी तेजी से मंदी की तरफ बढ़ रही है, जिसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है. ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. सबकी निगाहें बजट की घोषणाओं पर है. शेयरखान के बजट स्पेशल कवरेज में कहा गया है कि, चूंकि 2024 में लोकसभा चुनाव है, ऐसे में रिफॉर्म्स और पॉलिसी में बड़े बदलावों की अपेक्षा कम है. सरकार का फोकस कैपिटल एक्सपेंडिचर पर होगा जिससे ग्रोथ को बल मिले. सरकार की कोशिश पब्लिक और प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने की होगी.
कैपिटल एक्सपेंडिचर और PLI स्कीम के लिए फंड में बढ़ोतरी संभव
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर और PLI Scheme के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की बड़ी संभावना है. इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) और एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने पर टैक्स में छूट की घोषणा संभव है. रूरल इकोनॉमी को सपोर्ट करने के लिए मनरेगा (MNREGA) के लिए एलोकेशन को बढ़ाया जा सकता है.
किन सेक्टर्स पर रखें फोकस
देश की अर्थव्यवस्था को मदद पहुंचाने के लिए सरकार का सारा फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर होगा. रोड, एनर्जी, वाटर, अफोर्डेबल हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने पर जोर रहेगा. इन जगहों पर खर्च करने से एंप्लॉयमेंट जेनरेशन में मदद मिलेगी. रूरल इकोनॉमी को सपोर्ट करने से इनकम में बढ़ोतरी होगी और कंजप्शन को मजबूती मिलेगी. कंजप्शन और इनकम में सुधार से ऑटोमोबाइल, सीमेंट, कंज्यूमर गुड्स की डिमांड बढ़ेगी. बजट से पहले BFSI, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन और एनर्जी सेक्टर पर नजर बनाकर रख सकते हैं.
बजट वाले स्टॉक्स
शेयरखान ने बजट से पहले लार्ज कैप की सात कंपनियों- Axis Bank, State Bank of India, Punjab National Bank, L&T, Dabur, M&M, HAL को आपके लिए चुना है. मिडकैप और स्मॉलकैप से PNC Infratech, Finolex Cables, APL Apollo, Hi-tech Pipes, Gati, Mahindra Logistics, Macrotech Developers को चुना गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें