एक्सपर्ट ने इस PSU स्टॉक को बनाया अपना बजट पिक, 1 साल में 63% मिल सकता है रिटर्न; देखें TGT, SL
Budget My Pick: मार्केट एक्सपर्ट और कोटक सिक्युरिटीज के श्रीकांत चौहान ने अपनी बजट पिक में RCF (Rashtriya Chemicals and Fertilizers) को शामिल किया है. इस PSU स्टॉक में निवेशकों को आगे 63 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
Budget My Pick: आगामी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 के लिए बजट आएगा. शेयर बाजार की नजर भी बजट एलानों पर है. बजट एलानों के दम पर कई शेयर रफ्तार तेजी दिखा सकते हैं. ऐसे में बजट से पहले पोर्टफोलियो के लिए किसी क्वालिटी शेयर (Quality Stocks) को शामिल करने का यह अच्छा मौका है. मार्केट एक्सपर्ट और कोटक सिक्युरिटीज के श्रीकांत चौहान ने अपनी बजट पिक में RCF (Rashtriya Chemicals and Fertilizers) को शामिल किया है. इस PSU स्टॉक में निवेशकों को आगे 63 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में अबतक शेयर में करीब 61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
RCF: ₹200 का टारगेट
कोटक सिक्युरिटीज के श्रीकांत चौहान ने RCF को अपनी बजट पिक में शामिल करते हुए 200 का टारगेट दिया है. 23 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 123.55 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 63 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 1 साल में 61 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 44 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
RCF: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान का कहना है, इस साल के लिए मेरा बजट पिक RCF (राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड) है. लाइट चार्ट के मुताबिक, स्टॉक ने एक लॉन्ग टर्म ब्रेकआउट फार्मेशन बनाया है. 2007 के बाद से RCF कई बार के प्रयासों के बावजूद 120 की क्लोजिंग देने में लगातार फेल हो रहा था. लेकिन, नवंबर 2022 में RCF ने काफी बड़े प्राइस और वॉल्यूम ब्रेकआउट के साथ 120 के लेवल को पार किया. साथ ही क्लोज भी किया. आने वाले कुछ महीनों में ये स्टॉक 200 के लेवल को छू सकता है. मौजूदा लेवल पर इसमें खरीदारी की सलाह है. इसमें स्टॉप लॉस 95 रखना है.