Brokerages view after Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव में BJP को अकेले पूर्ण बहुमत नहीं मिलने पर बाजार पर ब्रोकरेज हाउसेस ने अपने-अपने एनॉलसिस किए हैं. उनका मानना है कि गठबंधन की सरकार में रिस्क एक फैक्टर रहेगा और इसका असर वैल्युएशन पर दिखाई देगा. बाजार में बदलते माहौल और सेंटीमेंट्स के आधार पर ब्रोकरेज हाउसेस ने पोर्टफोलियो और स्टॉक्स पर राय दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA

  • बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने पर पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. 
  • भारतीय पोर्टफोलियो में L&T को HCL Tech की जगह रखा है. 
  • ब्रोकरेज को Private banks, IT, insurance और commodities पसंद है. ITC स्टेपल्स में फेवरेट बना हुआ है. 
  • ब्रोकरेज की राय है कि डिस्क्रिस्नेरी और कैपेक्स स्पेस में वैल्यूएशन के चलते डी-रेटिंग का डर है. 

Citi

  • नई सरकार में रिस्क परसेप्शन से वैल्यूएशन पर असर होगा. 
  • कैपिटन गुड्स और इंफ्रा में डाउनसाइड दिखाई दे रहा है. 
  • NTPC, Power ग्रिड में रिस्क कम है. 
  • ब्रोकरेज को ZOMATO, AXSB, UTCEM, ITC पसंद है. 

Bernstein

  • निफ्टी पर 7-8% रिटर्न के लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं किया है. 
  • Nifty टारगेट 23,500 रखा है. फाइनेंशियल्स पर ओवरवेट है. 
  • ब्रोकरेज को स्मॉल-मिड कैप से ज्यादा लार्ज कैप पसंद है. 

Macquaire

  • सभी सेक्टर्स में अर्निंग्स अपग्रेड को लेकर कोई साफ तस्वीर नहीं दिखाई दे रही हे. 
  • FII इनफ्लो को सपोर्ट फैक्टर के तौर पर नहीं देखना चाहिए. 
  • अगर SIP का सपोर्ट बाजार को होल्ड नहीं करता है तो अगले 6 महीने में आगे भी डाउनसाइड आ सकता है. 
  • ब्रोकरेज को HCLT, SUNP, HUVR, HERO, HDFC बैंक पसंद है. 

Goldman Sachs

  • NDA के लिए सीमित मैच्योरिटी मिली है. लेकिन मैक्रो स्टैबिलिटी, ग्रोथ स्टोरी बरकरार रहेगी. कमजोरी में गिरावट कर सकते हैं. मजबूत अर्निंग्स से रिटर्न ड्राइव होगा. 
  • 2024/25 में 15 फीसदी अर्निंग्स CAGR की उम्मीद है. जिससे मार्केट रिटर्न ड्राइव होना चाहिए. 
  • भारत पर ओवरवेट का नजरिया बरकरार है.