ब्रोकरेज को क्यों पसंद आ रहा Emami Share, टारगेट प्राइस बढ़ाए गए; 3 महीने में दे चुका 40% तक रिटर्न
FMCG सेक्टर से Emami Share पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. दो-दो ब्रोकरेज ने अपने टारगेट बढ़ाए हैं. इस शेयर ने 3 महीने में करीब 40% रिटर्न दिया है. वैल्युएशन के लिहाज से भी यह स्टॉक अट्रैक्टिव है.
Emami Share Price Target: एफएमसीजी सेक्टर से Emami का शेयर इस समय चर्चा में है. दरअसल, 2-2 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए अपने टारगेट में बढ़ोतरी की है. बीते कुछ महीनों में इस स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. बीते हफ्ते ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने इमामी के लिए प्राइस टारगेट को 455 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया. कुछ दिन पहले घरेलू ब्रोकरेज नुवामा ने भी इसके लिए टारगेट को 550 रुपए से बढ़ाकर 660 रुपए का कर दिया था. बीते हफ्ते यह स्टॉक 535 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
CITI ने रेटिंग को भी अपग्रेड किया है
ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि ईमामी को लॉन्ग टर्म स्ट्रैटिजिक इन्वेस्टमेंट का फायदा मिलेगा. डिमांड ट्रेंड में भी सुधार देखा जा रहा है जिसका फायदा मिलेगा. इनपुट कॉस्ट में सुधार से मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने रेटिंग को भी न्यूट्रल से अपग्रेड कर BUY का सुझाव दिया है.
ब्रोकरेज ने क्यों टारगेट बढ़ाया है?
दरअसल, FMCG कंपनियां ई-कॉमर्स पर फोकस कर रही हैं, लेकिन इमामी इस दौर में पीछे था. अब कंपनी का फोकस न्यू एज चैनल पर बढ़ा है. ओवरऑल सेल्स में योगदान 18 फीसदी से बढ़कर 26 फीसदी पर आ गया है. 50 फीसदी बिजनेस कंपनी का ग्रामीण भारत से आता है. यहां से मांग को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर रही है जिसका फायदा होगा.
FY2024 के लिए मैनेजमेंट का मजबूत गाइडेंस
कंपनी अपने हॉस्पिटल बिजनेस में हिस्सा बेचने वाली है. AMRI हॉस्पिटल में बिकवाली की डील बहुत जल्द यह डील पूरी होगी. इससे प्रमोटर का प्लेज घटेगा और यह 33 फीसदी से घटकर 20 फीसदी पर आने की उम्मीद है. मैनेजमेंट का गाइडेंस मजबूत है. इस फिस्कल यानी 2023-24 में मार्जिन में करीब ढ़ाई फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है. हेल्थकेयर बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है. इंटरनेशनल कारोबार में भी 15 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है.
कर्ज घटाया और वैल्युएशन सस्ती
कंपनी ने कर्ज को कम किया है और लगभग कर्जमुक्त हो चुकी है. P/E रेशियो की बात करें तो उस लिहाज से यह अपने सेगमेंट में सस्ती वैल्युएशन पर मिल रहा है. यह 34 के प्राइस अर्निंग पर मिल रहा है, वहीं, गोदरेज कंज्यूमर 58, डाबल इंडिया 57, मैरिको 54, ज्योति लैब्स 48 और बजाज कंज्यूमर 25 के मल्टीपल पर मिल रहा है.
3 महीने में करीब 40% रिटर्न
बीते हफ्ते यह स्टॉक 535 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 546 रुपए और लो 340 रुपए है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 4.5 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी, तीन महीने में करीब 40 फीसदी, इस साल अब तक 26 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें