Brokerage Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में बीते तीन कारोबारी सत्रों में सुस्ती और गिरावट देखने को मिली है. पिछले दो हफ्तों से बाजार रिकॉर्ड हाई का स्वाद चख रहे थे, लेकिन इस हफ्ते थोड़ी गिरावट दिखी है. आज बुधवार को 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के मौके पर बाजार बंद हैं. इसके पहले बाजार मंगलवार को दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन इस बीच बाजार की सुस्ती के बावजूद कुछ स्टॉक्स हैं, जो ब्रोकरेज की रडार पर हैं क्योंकि कंपनियों का आउटलुक अच्छा दिख रहा है और स्टॉक्स पर बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. हम आपको यहां ऐसे 7 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जहां ब्रोकरेज हाउसेज ने BUY (Brokerage Stocks to BUY) की राय दी है और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है.

1. BUY Ultratech Cement:

Goldman Sachs ने Ultratech Cement पर खरीदारी की राय दी है और 11650 के अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 12430 कर दिया है. शेयर कल 11,849 के भाव पर बंद हुआ था.

2. BUY Endurance Tech

CITI ने Endurance Tech पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. और टारगेट प्राइस को 2900 से बढ़ाकर 3200 कर दिया है. स्टॉक कल हल्की गिरावट के साथ 2,388 पर बंद हुआ था.

3. BUY Exide Industries

Exide Industries पर भी CITI की ओर से BUY की राय को बरकरार रखा गया है. यहां पर टारगेट प्राइस को 560 से बढ़ाकर 610 कर दिया गया है. शेयर मंगलवार को डेढ़ प्रतिशत चढ़कर 510 पर बंद हुआ था.

4. BUY Sona BLW Precision

ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली कंपनी Sona BLW Precision पर भी CITI ने BUY की राय बरकरार रखा है. यहां 720 रुपये के टारगेट को बढ़ाकर 850 रखा गया है.

5. BUY Neuland Laboratories

Goldman Sachs ने फार्मा कंपनी Neuland Laboratories पर BUY की राय को मेंटन किया है और टारगेट प्राइस को 11400 से बढ़ाकर 12975 कर दिया है. मंगलवार के कारोबार में ये 2% चढ़कर 12,649 के लेवल पर बंद हुआ था. 

6. BUY PB Fintech 

PB Fintech पर Jefferies की ओर से खरीदारी की राय आई है. ब्रोकरेज ने BUY की राय को बरकरार रखते हुए इसपर 1800 का टारगेट दिया है. शेयर अभी 1,727 के भाव पर चल रहा है. कल इसमें 6% की अच्छी तेजी आई थी.

7. BUY RBL Bank

CITI ने RBL Bank पर BUY की राय को बरकरार रखते हुए इसपर 281 का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर कल के कारोबारी सत्र में आधा पर्सेंट गिरावट के बाद 203 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.