Brokerage Report: पूरे हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अलग-अलग स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला है. विदेशी ब्रोकरेज कंपनियां नए साल के मौके पर छुट्टी पर हैं. ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज कंपनियों ने अलग-अलग शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 ऐसे स्टॉक्स को शामिल किया गया है, जिनमें दमदार अपसाइड देखने को मिल सकता है. इनमें से 3 शेयर डिफेंस सेक्टर से हैं. ये शेयर ब्रोकरेज कंपनियों की ओर से बताए गए टारगेट प्राइस के साथ खरीदे जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. HAL

Brokerage - Antique, Elara Capital, Phillip Capital

Target Price - 5456, 5500, 5465

2. BEL

Brokerage - Antique, Elara Capital, Phillip Capital

Target Price - 373, 345, 390

3. Bharat Dynamics

Brokerage - Antique, Elara Capital, Phillip Capital

Target Price - 1357,1300, 1400

4. Siemens

Brokerage - UBS, Motilal Oswal, HDFC Securities 

Target Price - 8000, 8000, 8111

5. Sagility

Brokerage - JP Morgan, Jefferies

Target Price - 54, 52