Brokerage Report: 5 ऐसे शेयर जहां होगी तगड़ी कमाई! दमदार रिटर्न के लिए नोट कर लें टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 स्टॉक्स को शामिल किया है, जिसपर ब्रोकरेज ने खरीदारी और होल्ड करने की राय दी है. इन शेयरों में ब्रोकरेज की सलाह पर दांव लगा सकते हैं. ये शेयर ब्रोकरेज की सलाह पर टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी कर सकते हैं.
Brokerage Report: बीते हफ्ते शेयर बाजार एक दायरे में ट्रेड करते हुए नजर आए...हफ्ते के खत्म होते होते मार्केट में गिरावट बढ़ी. वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत अलग-अलग इंडेक्स में करेक्शन देखने को मिला. ऐसे में बाजार की चाल आगे क्या रहेगी...इस पर तो सभी की नजर रहेगी लेकिन फिलहाल वक्त हो गया है हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट का. इस बार की ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 स्टॉक्स को शामिल किया है, जिसपर ब्रोकरेज ने खरीदारी और होल्ड करने की राय दी है. इन शेयरों में ब्रोकरेज की सलाह पर दांव लगा सकते हैं. ये शेयर ब्रोकरेज की सलाह पर टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी कर सकते हैं.
ब्रोकरेज की राय में खरीदें ये शेयर
Godrej Consumer
ब्रोकरेज कंपनी Jefferies, UBS और Nomura ने खरीदारी की राय दी है. इन तीनों ब्रोकरेज कंपनियों ने क्रमश: 1550, 1450 और 1550 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं.
Sun Pharma
ब्रोकरेज कंपनी Macquarie और Jefferies ने खरीदारी की राय दी है. ये शेयर 2100 और 2150 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदे जा सकते हैं. े
Bajaj Finance
ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी Citi और Morgan Stanley ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की राय दी है. इस शेयर पर 8150 और 9000 रुपए के टारगेट प्राइस दिए हैं.
Swiggy
ब्रोकरेज कंपनी CLSA और HSBC ने खरीदारी के लिए एक स्विगी को चुना है. ये शेयर 708 और 550 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं.
Dixon Tech
ब्रोकरेज कंपनी Nomura और Mirae Asset Sharekhan ने खरीदारी की राय दी है. ये शेयर दमदार रिटर्न के लिए पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस पर ब्रोकरेज कंपनी ने 18654 और 18800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.